Top Story

पूर्व में घोषित ग्राम कालीछापर वार्ड क्रमांक-3 नंदन दमुआ के पूर्व पंचायत भवन से मकान क्रमांक-254 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा  कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम कालीछापर वार्ड क्रमांक-3 नंदन दमुआ के पूर्व पंचायत भवन से मकान क्रमांक-254 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।               
   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुमन ने बताया कि जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी छिन्दवाड़ा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कोरोना संकमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और कोरोना संकमित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज किया गया जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा विगत 21 दिन से इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना संकमित मरीज नहीं मिला है। इस प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम कालीछापर वार्ड क्रमांक-3 नंदन दमुआ के पूर्व पंचायत भवन से मकान क्रमांक-254 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है।