पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये 30 जून तक ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन पत्र भरने की सुविधा
छिन्दवाड़ा: पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन छात्रवृति आवेदन पत्रों को भरे जाने की अन्तिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब संबंधित विद्यार्थी 30 जून तक पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपने छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन भर सकते है।
पिछडा वर्ग विभाग की सहायक संचालक ने बताया कि जिले की सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने अधीनस्थ अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र समय सीमा में आनलाईन भरे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यार्थियों की छात्रवृति स्वीकृति के लिये प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्यवाही कर छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं भुगतान की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें जिससे कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रह पाये। अधिक जानकारी के लिये विभागीय लेखा अधिकारी श्री चंदन अयोधी से कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा के कक्ष-39 में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।