Top Story

खरीफ मौसम में जिले में 489 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित

Publish Date: | Thu, 18 Jun 2020 04:14 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिले में वर्षा की स्थिति के अनुसार किसानों द्वारा खरीफ मौसम में फसलों की बोवनी प्रारंभ कर दी गई है। इस खरीफ मौसम में जिले में 489 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा कृषि और उद्यानिकी विभागों के अधिकारियों और मैदानी अमले को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसलों की बुवाई के संबंध में सामयिक सलाह प्रदान करें और उनके द्वारा प्रस्तुत जिज्ञासाओं और समास्याओं का समाधान करें। उप संचालक कृषि जेआर हेड़ाऊ ने बताया कि इस खरीफ मौसम में जिले में धान फसल के लिए 32, मक्का फसल के लिए 270, ज्वार फसल के लिए 10, कोदो-कुटकी फसल के लिए 20, उड़द फसल के लिए 15, मूंग फसल के लिए 5, अरहर फसल के लिए 35, कुल्थी एवं अन्य फसल के लिए 4, तिल फसल के लिए 2, रामतिल फसल के लिए 3, मूंगफली फसल के लिए 15, सोयाबीन फसल के लिए 25, कपास फसल के लिए 52 और अन्य फसल के लिए एक हेक्टेयर क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिले में 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिले में मत्स्य प्रजनन अवधि होने के कारण 16 जून से मत्स्याखेट कार्य करने, मत्स्य विक्रय और मत्स्य परिवहन करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध आगामी 15 अगस्त 2020 तक रहेगा। प्रतिबंधित धाराओं का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध 5 हजार रुपये के आर्थिक दंड या 6 माह की सजा अथवा दोनों से दंडित करने की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिले में अभी तक 166.1 मिमी वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 166.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 13.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बुधवार को 0.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 17 जून को तहसील तामिया में 7 और सौंसर में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 176.6, मोहखेड़ में 160.2, तामिया में 128, अमरवाड़ा में 201.2, चौरई में 170.6, हर्रई में 87.8, सौंसर में 105.9, पांढुर्णा में 228.2, बिछुआ में 167.4, परासिया में 153, जुन्नाारदेव में 216.4, चांद में 175.7 और उमरेठ में 183.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 जून से 3 जुलाई तक

छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के मार्ग निर्देशन में आगामी 22 जून से 3 जुलाई तक नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता और पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोविड-19 आपदा और लॉकडाउन की परिस्थिति के कारण प्रत्यक्ष प्रशिक्षण के आधार पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अब ऑनलाइन दिया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार गोयल ने बताया कि 22 और 23 जून को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के पैनल अधिवक्ता, 24 से 30 जून तक तहसीलों के पैनल अधिवक्ता और एक से 3 जुलाई तक पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए संबंधित व्यक्ति को अपने एड्रायड फोन में गूगल प्ले स्टोर से गूगल मीट एप डाउनलोड करना होगा जिसकी 18 और 19 जून को टेस्टिंग की जाएगी।

बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन आज

छिंदवाड़ा। अग्रणी जिला प्रबंधक सीपी नंदेश्वर ने बताया कि सेवा क्षेत्र दृष्टिकोण के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे से जनपद पंचायत कार्यालय जुन्नाारदेव में चतुर्थ विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों का आयोजन किया गया है। सभी बैंकों के विकासखंड समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

10 हजार 730 लोगों को भेजा गया घर

छिंदवाड़ा। जिले में बुधवार तक अन्य स्थानों से जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में आए 10 हजार 730 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। जिन श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है उसमें जिला मुख्यालय पर आए 9 हजार 92 और सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिक शामिल हैं। श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों से आए 3 हजार 774 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले के 5 हजार 317 श्रमिकों में से जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 689, हर्रई में 654, चौरई में 364, बिछुआ में 94, छिंदवाड़ा में 773, जुन्नाारदेव में 771, तामिया में 503, सौंसर में 104, मोहखेड़ में 439, पांढुर्णा में 311 और परासिया में 615 श्रमिकों को उनके घरों में भेजा चुका है तथा एक व्यक्ति को शेल्टर होम में रखा गया है। इसी प्रकार सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आये एक हजार 638 श्रमिकों में से जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 12, हर्रई में 273, चौरई में 17, जुन्नाारदेव में 223, तामिया में एक हजार 57 और परासिया में 56 श्रमिक भी अपने घर जा चुके हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source