Top Story

सहायक यंत्री और 4 उप यंत्रियों का सात दिनों का कटेगा वेतन

Publish Date: | Sat, 13 Jun 2020 04:14 AM (IST)

गौशालाओं के निर्माण कार्य में प्रगति नहीं होने पर की गई कार्रवाई

छिंदवाड़ा। गौ शालाओं के निर्माण में कार्य में प्रगति नहीं होने को लेकर कलेक्टर सौरभ सुमन ने सहायक यंत्री और चार उपयंत्रियों के सात दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा गत दिनों संपन्ना जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में गौ-शालाओं के निर्माण कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने और संबंधित सहायक यंत्रियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ जीएस नागेश द्वारा एक सहायक यंत्री और 4 उप यंत्रियों के माह जून के 7 दिनों के वेतन की कटौती किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। श्री नागेश ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत अतरिया, परतापुर और मढ़ी में 10 जुलाई 2019 और धरमी में 30 जुलाई 2019 से कार्य प्रारंभ होने के बाद भी गौ-शालाओं का निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने एवं समय सीमा में यथोचित प्रगति नहीं लाए जाने पर सहायक यंत्री संतोष कुमार सोनी तथा उप यंत्री अशोक फरकसे, नीरज डहेरिया, विजय कनौजिया और नितिन तंतुवाय का कार्य नहीं वेतन नहीं के सिध्दांत पर माह जून 2020 के 7 दिनों के वेतन की कटौती किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

अपील प्रस्तुत करने के निर्देश

छिंदवाड़ा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकड़े द्वारा जिले के विकासखंड जुन्नाारदेव के ग्राम बिलावरकला की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के लेखापाल के.एन. बघेल द्वारा संचयी प्रभाव से रोकी गई एक वेतनवृध्दि को असंचयी प्रभाव से किए जाने का आवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश के विरूध्द सक्षम अधिकारी कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत करें।

एक कर्मचारी निलंबन से बहाल

छिंदवाड़ा। म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में क्रिमिनल अपील में पारित आदेश के परिपालन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एन.एस.बरकड़े द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास चौरई के निलंबित भृत्य शिवशंकर डेहरिया को निलंबन से बहाल कर जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम अतरिया के आदिवासी बालक छात्रावास में पदस्थ किया गया है। यह आदेश मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित क्रिमिनल अपील में पारित आदेश के अंतिम निर्णय के तहत किया गया है

29 जून से प्रारंभ होगी तृतीय वर्ष की परीक्षा

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनत बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए एवं बीबीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से आरंभ होंगी। 29 जून से दो पालियों में परीक्षा प्रारंभ हो रही है। विद्यार्थी समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु महाविद्यालय की एवं कक्षों की साफ, सफाई, सेनेटाईजर कराकर फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लगभग एक मीटर की दूरी में बैठक व्यवस्था कर ली गई है। विद्यार्थियों को मास्क पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ दूरी बनाते हुए महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source