Top Story

गर्मियों में खीरा-बूंदी का नहीं बनाइए 5 मिनट वाला ये मिंट रायता, खाने के स्वाद को कर देगा दोगुना

Mint Raita - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PARTNERS.IN.TASTE Mint Raita – मिंट रायता

खीरा, लौकी और बूंदी सभी का रायता आपने खूब खाया होगा। अगर आप अब सोच रहे हैं कि रायता बस इन्हीं चीजों से बनता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको पुदीने का रायता बनाने का आसान तरीका बताते हैं। इस रायते को मिंट रायता भी कहते हैं। खास बात है कि इसे बनाने में आपको सिर्फ 5 मिनट लगेंगे। गर्मी में ये रायता आपको ताजगी देगा, साथ ही आपको कुछ अलग फ्लेवर भी खाने को मिलेगा। जानिए मिंट रायता को कैसे बनाते हैं।

मिंट रायता बनाने के लिए जरूरी चीजें

दही
पुदीना
हरी मिर्च
नमक

बनाने की विधि- सबसे पहले जितने लोगों के लिए आपको रायता बनाना हो उतना दही ले लें। अब दही को बर्तन में निकालकर उसे अच्छे से फेट लें। फेटने के बाद दही को अलग रख दें। अब पुदीना की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ करें। अब मिक्सी के जार में पुदीने की कम से कम 5 से 10 पत्तियां लें और उसमें हरी मिर्च डाल दें। यहां पर हमने दो हरी मिर्च ली हैं। आपको मिर्च कितना डालनी है उसी अनुसार मिर्च को जार में डालें। अब पुदीना और हरी मिर्च को पीस लें।

अब फिटे हुए दही में पुदीने और मिर्चे के इस पेस्ट को मिला लें। इसमें स्वादानुसार नमक डालें। आपका पुदीने का रायता एकदम तैयार है। ये रायता बाकी सभी रायतों से स्वाद में अलग और टेस्टी भी होगा। 

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन