Top Story

रोजगार सेतु पोर्टल पर प्रदेश के 9 जिलों में छिन्दवाड़ा जिले का पंजीयन प्रथम स्थान पर

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में रोजगार सेतु पोर्टल पर जिले में नियोक्ता और उनके ठेकेदारों का पंजीयन का कार्य जारी है तथा आज दोपहर तक 195 नियोक्ताओं और 109 ठेकेदारों ने पंजीयन कराया जिसमें 5 वृहद उद्योग और 42 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिये पंजीयन किया गया है। प्रदेश के 9 जिलों में छिन्दवाड़ा जिले का यह पंजीयन प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों विशेषकर निर्माण विभागों वन, नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके विभाग से संबध्द सभी ठेकेदारों का 10 जून तक रोजगार सेतु पोर्टल में अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। उन्होंने जिले के सभी नियोजकों को भी इस पोर्टल में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने के लिये कहा है।