Top Story

संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

Publish Date: | Mon, 22 Jun 2020 04:09 AM (IST)

5

शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग ऑनलाइन ?ूम ऐप पर सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक संपन्ना हुई। सभी दायित्ववान पदाधिकारियों की बैठक अलग, अलग हुई। जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर के साथ सभी प्रांतीय संगठन मंत्री, संभागीय संगठन मंत्री, जिला संगठन मंत्री के साथ बैठक, प्रांताध्यक्ष के साथ सभी संभागाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष की बैठक इसी प्रकार प्रांतीय महामंत्री के साथ सभी संभागीय सचिव एवं जिला सचिव के साथ बैठक तथा महिला उपाध्यक्ष के साथ सभी महिला पदाधिकारी की बैठक सम्पन्ना हुई। जिसमें सभी को उनके दायित्व का बोध कराते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए क्या-क्या करना है उसका विस्तार से वर्णन किया गया। प्रांताध्यक्ष लच्छीराम इंगले द्वारा जिलेवार शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उसके निदान का आश्वासन दिया। तीसरे दिन प्रथम सत्र का समापन ऑनलाइन हुआ।

———————-

नीलगिरी के सूखे पेड़ से दुर्घटना की आशंका

6

रहवासियों ने मोहखेड़ तहसीलदार से लगाई मदद की गुहार

छिंदवाड़ा (नवदुनिया न्यूज)। छिंदवाड़ा, नागपुर रोड उमरानाला स्थित रामू बाबा के ढाबे से थोड़े आगे कुछ नीलगिरी के लगे पेड़ सूख गए हैं। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जता रहे हैं, लेकिन इन्हें काटने के लिए ना कोई तैयार हो रहा है और ना ही कोई लिखित अनुमति देने के लिए तैयार है। यहां पर कुछ रहवासियों के मकान हैं। मकान मालिक काफी खबराए हुए हैं। यहां तक कि विद्युत मंडल की 11 केवी लाइन इसी जगह से गई हुई है जिसके चलते खतरा बना हुआ है।

इन बारिश के मौसम में तेज हवाओं के चलते नीलगिरि के सूखे पौधे टूटकर गिरने मकानों को अपनी चपेट में ले सकते हैं। यहां के रहवासियों द्वारा सूखे पेड़ को कटवाने या वहां से हटाने हेतु कई दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ। रहवासियों ने मोहखेड़ तहसीलदार दिनेश उइके से इस समस्या के निराकरण किए जाने की मांग की है।

———————

लीड खबर…. पेज 11 पर …

सरकारी सस्ते अनाज और खाद-बीज वितरण की जांच

फोटो 9- जिला आपूर्ति अधिकारी और खाद्य निरीक्षक ने की दो दुकानों की जांच

दमुआ (नवदुनिया न्यूज)। जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी की अगुवाई में जांच दल ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से संचालित दो सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों तथा खाद बीज वितरण संबंधी शिकायतों की जांच की। दमुआ में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय के बाजू में स्थित सेल्समैन सेवकराम मालवीय की अनाज दुकान और भरदागढ़ में इसी समिति की संचालित जिसका संचालन प्रबंधक रेवाशंकर सोलंकी खुद करते हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी खुद भरदागढ़ दुकान पहुंचे, जबकि समिति कार्यालय के बाजू की सस्ते अनाज की दुकान की जांच सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा और खाद्य निरीक्षक अजय झरिया ने की। यहां अनाज वितरण संबंधी शिकायतों की जांच करने पहुंचे दल ने दुकान से अनाज प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राहियों से पूछताछ की।

पर्ची धारी पात्र हितग्राहियों से पूछा कि अभी वितरित निश्शुल्क अनाज के लिए उनसे किसी ने धन राशि की मांग तो नहीं की। उन्हें कौन सा अनाज मिला और कितनी मात्रा में मिला। मौके पर मौजूद पात्र हितग्राहियों के बयान लेकर पंचनामा भी बनाया गया। इसी तरह की जांच भरदागढ़ स्थित सस्ते अनाज की दुकान में भी की गई। दूसरी तरफ सहकारिता विस्तार अधिकारी अलका मनिकदवे ने खाद और बीज लेने पहुंचे समिति सदस्यों से इस बावद पूछताछ की कि उन्हें खाद और बीज के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक राशि तो नही चुकानी पड़ रही है अथवा उन्हें खाद बीज के लिए किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है।मौके पर मौजूद हितग्राही सदस्यों के बयान के साथ पंचनामें भी तैयार किए गए।

जांच के दौरान पता चला कि जांच दल किसी आत्माराम नामक शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच करने पहुंचा था। अधिकारियों ने तो अपनी जांच मुस्तैदी से की लेकिन वहां शिकायत कर्ता मौजूद नहीं था। अंदेशा व्यक्त किया गया कि किसी खुन्नास रखने वाले शख्स ने इस फर्जी नाम से शिकायत की जिसकी वजह से खाद्य आपूर्ति विभाग , सहायक विस्तार अधिकारी और खाद्य निरीक्षकों को जांच पर आना पड़ा। जांच दल ने अनाज के मदवार भंडारण वितरण का भौतिक सत्यापन भी किया। ?ौरतलब है कि दमुआ में सस्ते अनाज की दुकानों का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तथा कालरी कर्मचारी उपभोक्ता भंडार के माध्यम से होता है लेकिन अक्सर शिकायतें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित दुकानों के सेल्समेन्स की ही होती है। कालरी कंज्यूमर्स सोसायटी की संचालित दुकानों की नही होती मौके पर मौजूद मीडिया से जुड़े लोगों ने जांच दल से आग्रह भी किया कि इस तरह की जांच कालरी कंज्यूमर्स सोसायटी से संचालित दुकानों की भी होनी चाहिए ।

कई बार हुई हैं शिकायतें

जांच दल में शामिल अधिकारियों की माने तो इस बार शिकायत कर्ता ने एक सेल्समैन द्वारा एक से अधिक दुकानों का संचालन और इसकी वजह से ठीक से खाद्यान्ना वितरण नहीं होने और किसानों को ऋण दिए जाने के एवज में राशि मांगे जाने जैसी शिकायतो पर जांच की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source