राशन दुकान से हो रही थी कैरोसिन तेल की कालाबाजारी
Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 04:03 AM (IST)
गड़बड़झालाः सेल्समैन सहित चार आरोपित से 600 लीटर कैरोसिन जब्त, कोर्ट में पेश किया
फोटो-3
पुलिस ने सेल्समैन सहित आरोपित को किया गिरफ्तार।
फोटो 5
इसी वाहन से सप्लाई की गई केरोसिन।
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के देवरे कॉलोनी स्थित राशन दुकान के संचालक द्वारा कई माह से गरीबों के लिए आने वाले कैरोसिन तेल की कालाबाजारी की जा रही थी। इस बात का खुलासा सोमवार दोपहर में उस समय हुआ जब कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के मटन मार्केट से एक कार से ड्रम में रखा करीब 600 लीटर कैरोसिन तेल जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में राशन दुकान के सेल्समैन सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि रोजाना की तरह शहर में प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक रवि सिंह ठाकुर और शेरसिंह रघुवंशी द्वारा भ्रमण किया जा रहा था। इस बीच एक ओमनी वाहन शहर के मटन मार्केट के पास से होते हुए जा रही थी। तभी संदेह होने पर उक्त वाहन का पीछा किया गया और उसे पकड़ा गया। वाहन को पकड़ने के बाद जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में पाया कि आरोपितों द्वारा ड्रम में कैरोसिन तेल लेकर उसे बिक्री करने ले जाया जा रहा है।
इस दौरान तत्काल ही पुलिस ने उक्त वाहन को करीब 600 लीटर कैरोसिन तेल सहित जब्त किया और वाहन में सवार आरोपित देवरे कालोनी की राशन दुकान का सेल्समैन महेश पिता बाबूलाल चौरसिया सहित शेष आरोपित बड़ा इमाम बाड़ा निवासी सरफराज पिता समीउल्लाह, जावेद पिता वसीम खान ओर सिवनी जिले के धूमा बंजारी निवासी शेख मुबीन पिता शेख मुन्नाा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को सोमवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया।
हजारों लीटर हो कैरोसिन की हो चुकी है बिक्री
राशन दुकान से लोगों को बेचने के लिए आने वाले कैरोसिन तेल पर राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि सोमवार को उस समय हुई जब पुलिस ने रंगे हाथ 600 लीटर कैरोसिन तेल पकड़ा। इस मामले में पुलिस की माने तो प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि इससे पहले ही सेल्समैन द्वारा कैरोसिन तेल बाजार में अपने साथियों के साथ मिलकर बेचा गया है। हालांकि पुलिस इस बात का पता कर रही है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही जिस वाहन से कालाबाजारी की जा रही थी उसे भी जब्त कर लिया है। विवेचना जारी है।
अशेक तिवारी, सीएसपी
—————–
उपार्जन केंद्र में सेल्समैन ने की अभद्रता, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
छिंदवाड़ा। जुन्नाारदेव के ग्राम बिंदरई निवासी जगदीश पिता तुकाराम नन्दवंशी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर घानाउमरई उपार्जन केंद्र केसेल्समैन पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। शिकायत में जगदीश नन्दवंशी ने बताया कि वह 26 मई को घानाउमरई उपार्जन केंद्र में गेहूं बेचने गया था वहां पर सेल्समैन नकुल यदुवंशी के द्वारा अभ्रद व्यवहार कर गाली गलौच की गई। जिसकी शिकायत 15 जून को थाना नवेगांव में की थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए सेल्समैन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
– ग्रामीणों ने लगाया सोसायटी प्रबंधक पर आरोप
सोमवार को आदिम जाति सहकारी समिति घानाउमरी अंतर्गत आने वाले किसानों ने सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि इस सोसायटी के विगत कई वर्षों से किसानों को खाद, बीज एवं कृषि ऋण के वितरण एवं हिस्सा राशि एवं मुख्यमंत्री कृषि ऋण अनुदान में किसी भी किसान को इसका लाभ नहीं मिला है। इसके साथ ही किसानों ने सोसायटी प्रबंधक गुनाराम यदुवंशी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे