Top Story

पैनल अधिवक्ताओं का मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

छिन्दवाड़ा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में आज पैनल अधिवक्ताओं का मोबाईल एप के माध्यम से कनेक्ट होकर ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला स्तरीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय, जिला मुख्यालय के पैनल अधिवक्तागण सर्वश्री ओ.पी.शुक्ला, शरद मालवीय, गोविंद नारायण सिंह आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार सिविल न्यायालय स्तर पर ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल न्यायालय चौरई के पैनल अधिवक्तागण सर्वश्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, आनंद वर्मा, नीलेश तिवारी, इमरान अहमद शाह, तामसिंह सनोड़िया तथा सिविल न्यायालय जुन्नारदेव के पैनल अधिवक्तागण श्री इन्द्रजीत धंडोरे, श्रीमती रंजीता डेहरिया, श्रीमती सपना सरनकार, श्रीमती नीलोफर सैयद आदि उपस्थित थे।
      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार गोयल द्वारा प्रशिक्षण के दौरान पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका और दायित्व, अभियुक्त की गिरफ्तारी, जमानत के प्रावधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 57 व 167, मीडिएशन प्रक्रिया एवं उसके लाभ, प्लीबारगेनिंग, जनोपयोगी लोक अदालत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के कारण एवं वर्तमान परिस्थिति में ऑनलाईन प्रशिक्षण अधिवक्ताओं से जुड़ने का सबसे प्रभावी माध्यम है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पक्षकार एवं पीड़ित व्यक्ति भी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मीडिएशन, घरेलू हिंसा अधिनियम, जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रश्न भी किये गये जिनका समाधान भी किया गया। ऐसे अधिवक्तागण जो किसी कारणवश पूर्व में ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके है, वे आगामी दिनों में शामिल हो सकते है। प्रशिक्षण से जुड़ने के लिये अधिवक्तागण को मोबाईल फोन पर गूगल मीट एप पर लिंक भेजा जायेगा।