Top Story

मालखाने से थाना प्रभारी की पिस्टल गायब, प्रधान आरक्षक पर मामला दर्ज

Publish Date: | Tue, 09 Jun 2020 04:11 AM (IST)

-एएसपी व एसडीओपी ने जांच के बाद की कार्रवाई, माहुलझिर थाने का मामला

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।

होशंगाबाद की सीमा से लगा जिले के दूरस्थ थाने माहुलझिर के थाना प्रभारी की शासकीय पिस्टल थाने के मालखाने से गायब हो गई। इस पर अधिकारियों ने जांच के बाद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संतराम बायकर तथा सहायक होम गार्ड सैनिक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण धारा 409, 34 में दर्ज किया गया है।

पिस्टल गायब होने की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग व एसडीओपी जुन्नाारदेव एसके सिंह जांच के लिए माहुलझिर थाना तत्काल रविवार की रात पहुंचे थे। थाने में प्रधान आरक्षक और सैनिक की अभिरक्षा में यह पिस्टल मालखाने में रखी थी, जिसके कारण उन्हें दोषी मानते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों माहुलझिर थाना प्रभारी एसआई भूपेंद्र दीवान का चांद और चांदामेटा थाना प्रभारी केवल परते का माहुलझिर तबादला किया गया था। थाने से रवानगी के दौरान एसआई भूपेंद्र दीवान ने सरकारी पिस्टल मालखाने में जमा करा दी थी। नवागत थाना प्रभारी केवल परते ने मालखाने से शासकीन पिस्टल नहीं ली थी। शुक्रवार को मालखाने में दोनों पिस्टल देखी गई लेकिन शनिवार को एक पिस्टल गायब हो गई। पिस्टल गायब होने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया पिस्टल की काफी तलाश की गई लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसकीसूचना वरिष्ट अधिकारियों को माहुलझिर थाना प्रभारी द्वारा दी गई थी।

पिस्टल गायब होने के मामले में मामला पंजीबद्व किया गया है। एसडीओपी जुन्नाारदेव को इस मामले की जांच दी गई है। जल्द ही वह शासकीय पिस्टल बरामद कर ली जाएगी।

– विवेक अग्रवाल, एसपी, छिंदवाड़ा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source