Top Story

दमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्निशियन को बीएमओ ने जुन्नाारदेव स्वास्थ्य केंद्र बुलाया

Publish Date: | Wed, 24 Jun 2020 04:05 AM (IST)

सरकारी अस्पताल में आज रही जांच सुविधा बंद

लैब बंद होने से परेशान होते रहे मरीज

दमुआ। जिला कलेक्टर के प्रयास से जुन्नाारदेव स्वास्थ्य केंद्र में भी 16 जून से कोविड कलेक्शन सेंटर शुरू किया गया है। जिसमें 22 जून तक 43 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बकायदा कोविड सैंपल कलेक्शन में रोजाना अनुसार ड्यूटी लगाने के बाद भी बीएमओ एक लैब टेक्निशियन से काम नहीं ले रहे है और उसे सैम्पल्स कलेक्शन का काम न करना पड़े इसके लिए बकायदा दमुआ स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्निशियन को जुन्नाारदेव स्वास्थ्य केंद्र बुलाकर उस से सैंपल कलेक्शन का काम करवाया जा रहा है ।जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे है। उधर इस संबंध में जब बीएमओ आर. आर. सिंह से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकास खंड स्तर पर पदस्थ सभी लैब टेक्निशियंस को प्रशिक्षण के साथ प्रैक्टिकल कार्य के लिए यहां बुलवाया गया है ताकि यही काम जब लैब तकनीशियन को पदस्थ अस्पताल के लैब में करनी पड़े तो कोई दिक्कत ना हो।

मिली जानकारी के मुताबिक कोविड 19 के लिए बाकायदा दिन तय कर सप्ताह के 6 दिनों के लिए लेब टेक्निशियनो की ड्यूटी लगाई गई है परंतु उनमें से एक लैब टेक्निशियन से काम न लेकर विकास खंड के दूसरे स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियनों को जुन्नाारदेव बुलाकर काम लिया जा रहा है। मालूम हो कि राज्य और केंद्र शासन ने सभी निजी, सरकारी अस्पतालों ओर लैब को कोरोना काल मे चालू रखने के आदेश दिए है परंतु उस के बाद भी जुन्नाारदेव के बीएमओ शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। भाजपा युवा नेता प्रभाकर वासनिक के अनुसार दमुआ अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को सैंपल कलेक्शन दमुआ से जुन्नाारदेव महज इसलिए बुलवा लिया गया ताकि जुन्नाारदेव अस्पताल में पदस्थ एक लैब टैक्नीशियन को सैम्पल्स कलेक्शन कार्य से बचाया जा सके। पता यह चला कि लैब टेक्निशियंस का सैंपल्स कलेक्शन संबंधी प्रशिक्षण छिंदवाड़ा में पहले ही हो चुका है। ऐसे में दमुआ अस्पताल के तकनीशियन की विकासखण्ड स्वास्थ्य केंद्र में सैम्पल्स कलेक्शन के लिए ड्यूटी लगाने से क्षेत्र के कई ग्रामीण जनो को जो अपने इलाज के लिए दमुआ अस्पताल आये थे उन्हें परेशान होना पड़ा ।

दमुआ के लैब टेक्निशियन को कोविड सैम्पल्स कलेक्शन का प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया है ।प्रशिक्षण के साथ साथ प्रैक्टिकली अनुभव भी तो जरूरी है ताकि तकनिशियन्स को पदस्थी अस्पताल में सैम्पल्स कलेक्शन में किसी तरह की दिक्कत ना हो ।

आर.आर सिंह, बीएमओ

———————

मास्क व राहत सामग्री वितरित

जुन्नाारदेव। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में जरूरतमंद लोगों को मास्क व राहत सामग्री का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक की मदद से इस राहत सामग्री का वितरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी एवं नपा के कांग्रेसी समर्थक पार्षदों द्वारा किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जरूरतमंद नागरिकों को सामग्री भेंट करते समय नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, वार्ड पार्षद गीता वाईकर, लता भमोरे अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————-

तीन करोड़ की लागत से जीएम बंगला मायनस से केवलारी तक बनेगा सीसी मार्ग

फोटो 11

मार्ग निर्माण से आवागमन में हो जाएगी सुविधा

जुन्नाारदेव। गुढ़ी जीएम बंगला से केवलारी तक लगभग चार किलोमीटर का लंबा मार्ग लगभग तीन करोड़ की लागत से बनेगा। इस मार्ग के निर्माण हो जाने से आवागमन सरल एवं सुविधा युक्त हो जाएगा। इस पर क्षेत्रवासियों बेहद प्रसन्ना है। ज्ञात रहे कि चार किलोमीटर का इस लंबे मार्ग में लगभग डेढ़ किलोमीटर का चिकनी मिट्टी एवं ढाई किलोमीटर का मार्ग कच्चा एवं उबड़ खाबड़ छोटी बड़ी गिट्टी से सुसज्जित मार्ग है। इस बात को लेकर इस मार्ग से जो लोग आवागमन करते हैं उन्हें थोड़ी नहीं बहुत परेशानी होती है।

जीएम बंगला गुढ़ी से केवलारी तक चार किली मीटर कच्चा मार्ग का ढाई किलोमीटर का हिस्सा तो पूरे वर्ष चलन में रहता हैं किन्तु जीएम बंगला गुढ़ी से पालाचैरई तक का डेढ़ किलोमीटर मार्ग पूर्णत? कच्चा चिकनी मिट्टी युक्त मार्ग वर्षा ऋतु के चार माह पुरी तरह से बंद रहता है। चार किलोमीटर का मार्ग तीन करोड़ रू. की लागत से पीडब्ल्यू विभाग के निर्देषन में संपन्ना होगा।

——————–

भारत गैस के उपभोक्ता एवं वितरक भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों से हुए रूबरू

13

जुन्नाारदेव।भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों से जुन्नाारदेव क्षेत्र के उपभोक्ता एवं वितरक ऑनलाइन रूबरू हुए। कार्यक्रम का संचालन जबलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विष्णु हरि कृष्णन, विक्रय अधिकारी प्रशांत बन्नो एवं जुन्नाारदेव अभिलाषा गैस एजेंसी डीलर आकाश वर्मा के साथ नगर के अनेकों उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेकर भारत गैस द्वारा उपभोक्ता को दी जाने वाली सुविधाओं सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने भी अपनी बात अधिकारियों से साझा की। भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा भारत गैस की व्हाट्सएप नंबर 1800224344 के माध्यम से बुकिंग, ई पेमेंट की जानकारी के साथ घर पहुंच सिलेंडर वितरण के बारे में अपनी बात रखी। अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने की बात रखते हुए हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी समस्त उपभोक्ताओं को प्रदान की गई ।भारत पेट्रोलियम के ऑनलाइन कार्यक्रम से उपभोक्ताओं को भी अपनी शिकायतें सुझाव देने का अवसर प्राप्त हुआ।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज रक्त जांच कराने के लिए दमुआ स्वास्थ्य केंद्र आए थे। जांच लैब बंद होने के कारण उनकी जांच नहीं हो पाई है । जब मैंने लैब बंद होने की जानकारी ली तो पता चला कि लैब टेक्निशियन को कोविड सेम्पल कलेक्शन करने के लिए जुन्नाारदेव स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया है।

– प्रभाकर वासनिक, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, दमुआ।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source