कलेक्टर श्री सुमन की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
छिन्दवाड़ा: प्रति सप्ताह की भांति सोमवार को कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई, विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों और न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक पाठक, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह व एस.डी.एम.जुन्नारदेव श्री मधुवंत राव धुर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह व डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे, जबकि मुख्यालय के अलावा अन्य सभी एसडीएम एवं क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये। यह बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुये दो सत्रों में संपन्न हुई।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निराकरण योग्य शिकायतों का निराकरण एल-वन अथवा एल-टू स्तर पर ही कराना सुनिश्चित करें। एल-थ्री एवं एल-फोर स्तर पर लंबित निराकरण योग्य सभी शिकायतों का निराकरण समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की सभी शिकायतों पर सतत् निगरानी रखते हुये गति के साथ निराकरण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश देते हुये कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा बाह्य वाले प्रकरण एक भी नहीं रहने चाहिये। हितग्राहियों को अधिनियम के प्रावधानों के तहत सेवा का प्रदाय निर्धारित समय में करना अनिवार्य है। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत सौ दिवस से अधिक समय से लंबित सभी शिकायतों में प्राथमिकता के साथ निराकरण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि संबंधित अधिकारी रिट पिटीशन एवं लंबित अपीलों में जवाब शीघ्र दर्ज करें। इसी तरह विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकातयों का निराकरण भी गंभीरता के साथ करायें। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिये न केवल ऐसे हितग्राहियों को मार्गदर्शन दें बल्कि उन्हें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायें। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी से अद्यतन रहने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने रोजगार सेतु पोर्टल में श्रमिकों का पंजीयन और मैपिंग और सत्यापन शीघ्रता से कर जिले की रैकिंग बढ़ाने तथा हाथ ठेला श्रमिकों का पंजीयन और सत्यापन बायोमैट्रिक विधि से करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि समय सीमा के सभी प्रकरण समय सीमा के अंदर ही निराकृत होने चाहिये। साप्ताहिक समीक्षा के पहले प्रकरणों में फालोअप की अद्यतन एवं तर्कसंगत जानकारी दर्ज कराना संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है।
कलेक्टर श्री सुमन ने उपार्जित गेहूं और चना के परिवहन व भंडारण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और कृषकों को उपार्जन राशि का भुगतान भी शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत निर्धारित 25 गतिविधियों की कार्य योजना बनाकर तैयार रखने के निर्देश भी सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये ताकि कार्य योजना के अनुसार आवंटन प्राप्त किया जा सके। उन्होंने नगर निगम आयुक्त छिन्दवाड़ा को निर्देश दिये कि शहर के कचरे की प्रोसेसिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें। एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा जिला सैनिक कल्याण से संबंधित दुकानें सिविलियंस से शीघ्र मुक्त करायें। एस.डी.एम.पांढुर्णा अतिक्रमण हटाने वाले प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने सभी एस.डी.एम. और जिला शिक्षा अधिकारी को शेष रह गये विकासखंडों से ट्यूशन फीस संबंधी जानकारी शीघ्र बुलवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि लोक सेवा केन्द्रों को आधार पंजीयन केन्द्र बनाया जाना है। संबंधित अधिकारी इसके लिये ऑपरेटर्स को पंजीकृत करने की कार्यवाही आगामी 3 दिवस के अंतर्गत पूर्ण करते हुये इन केन्द्रों के लिये अच्छी गुणवत्ता की मशीनों के लिये आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करें।