Top Story

लापता हुए जुड़वा बच्चों के शव राजा पहाड़ी की झिरिया में मिले

छिंदवाड़ा। चार दिन पहले सोनपुर से लापता हुए जुड़वा बच्चों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। दोनों बच्चों के शव सोनपुर के पास राजा पहाड़ी के पास खोदे गए गड्ढे में मिले हैं। 13 वर्षीय अमित सूर्यवंशी और उसका जुड़वा भाई सुमित सूर्यवंशी बीते चार दिनों से लापता थे, जिसके बाद से ही दोनों बच्चों के परिजन काफी परेशान थे। परिजनों ने कुंडीपुरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि दोनों ही बच्चों के कपड़े झिरिया के लिए खोदे गए गड्ढे के पास मिले हैं, लिहाजा ऐसी आशंका है कि नहाने के लिए कूदने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। खेत के समीप झिरिया के लिए गड्ढा खोदा गया था।

एएसपी ने कहा- सम्भावना है कि सोनपुर के पास गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से हो सकती है मौत

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 12 जून को रामबाग कैलाश नगर निवासी सतीश सूर्यवंशी ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, जिसमें बताया गया कि दोनों बच्चे 11 जून को सारसवाड़ा में रहने वाली बड़ी मां के साथ उसके घर गए थे। 12 जून को ही दोनों बच्चे घर के बाहर खेलने निकले थे। जब दोनों का काफी देर तक पता नहीं चला तो उनकी तलाश शुरू की गई। परिजनों की शिकायत पर कुंडीपुरा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बच्चों का पता लगाने पर घोषित किया था पांच हजार का इनाम

बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय थी। सूचना देने वालों को एसपी विवेक अग्रवाल ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा सोमवार को ही की थी। वहीं कुंडीपुरा पुलिस ने बच्चों की गुमशुदा की तलाश के पोस्टर छपवाकर शहर भर में लगाए और लगातार तलाश की जा रही थी।

इनका कहना है

लापता बच्चों के शव सोनपुर के पास मिले हैं। आशंका है कि दोनों भाई नहाने के लिए गड्ढे में कूदे हों। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

शशांक गर्ग, एएसपी

Source