विहिप बजरंग दल के प्रखंड संयोजक ने नप अध्यक्ष का किया स्वागत
Publish Date: | Mon, 29 Jun 2020 04:05 AM (IST)
फोटो 18
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल का किया स्वागत
पांढुर्णा। नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और नपा जल सभापति सुरेश खोड़े भाजपा में शामिल होने की खबर से लगातार उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। रविवार की सुबह विहिप बजरंग दल के नेतृत्व में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पहुंचकर पुष्पमाला पहनकर भाजपा में होने के निर्णय पर खुशी जाहिर की। साथ ही बजरंग दल नगर संयोजक चेतन सुरजूसे ने नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल से चर्चा कर बताया कि हम सभी बजंरग दल के कार्यकर्ताओं में आप के साथ कंधे से कंधा लगा कर आगामी दिनों कामठी जलाशय पांढुर्णा को जिला बनाने और पांढुर्ना के विकास के लिए हर कदम आप के साथ हैं। साथ ही गो माता को हर राज्य में विशेष दर्जा प्राप्त हो और गो तस्करी करने वालो के खिलाप सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और गो हत्या करने वालो के खिलाप कठोर से कठोर कानून बनाया जाए। ऐसी मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे। ऐसा आश्वासन नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा विहिप पदाधिकारियों को दिया गया। जिसमें जिला गो रक्षा प्रमुख रवि नारनवरे, प्रखंड संयोजक चेतन कुमार सुरजुसे , प्रखंड मंत्री मनोज बोरिवार , नगर संयोजक राकेश घोड़े, भोजराज मर्सकोल्हे, राहुल ठोमरे, प्रवीण बालपांडे, मयूर कावले, मंगेश कोरहे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एनएसयूआई की कार्यकारिणी घोषित
पांढुर्णा। एनएसयूआई ने ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस में युवाओं को बड़ी संख्या में जोड़ने का काम कर रहे हैं। सांसद नकुल नाथ के मार्गदर्शन में एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष अमोल दूपारे, ब्लॉक प्रवक्ता सुशील घाटोडे, नगर प्रवक्ता विवेक मानकर की उपस्थिति में निरंतर छात्र हित में एनएसयूआई के कामों से प्रेरित होकर ग्रामीण अंचल के छात्रों ने एनएसयूआई के पदों पर विस्तार कर दीपांशु पराड़कर को ब्लॉक एनएसयूआई में ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही दीपेश पराड़कर, पीयूष किनकर, तुषार कीनकर, अंशुल राउत, राजकुमार धारपुरे, राजेश देशमुख,कुणाल चौधरी को एनएसयूआई की सदस्यता प्रदान की गई ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे