मुख्यमंत्री की फर्जी वीडियो फेसबुक में डालने की शिकायत
Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 04:12 AM (IST)
फोटो 15
भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा सोमवार को थाना कोतवाली छिंदवाड़ा जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फर्जी वीडियो पोस्ट करने की शिकायत की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत पत्र में मोहित यादव, कार्तिक चौधरी, अनिकेत त्रिपाठी, डॉ. मोनिका मंद्रे, शक्ति डोले की नामजद शिकायत करते हुए इनके द्वारा अपने फेसबुक एकांउंट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का सप्रमाण आरोप लगाते हुए इन पर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, योगेंद्र राणा, संदीप चौहान, अरविंद राजपूत, विक्रम शक्रवार, अरुण चंदेल, सचिन चौरसिया, अर्पण मैद, चीकू पाल, संदीप यादव, गौरव सेन, माईकल पहाड़े, अशोक बिंझाड़े सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पटवारी करें राशन दुकान की निगरानी। कलेक्टर
फोटो 16
कलेक्टर सौरभ सुमन ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, विभिन्ना आयोगों से प्राप्त शिकायतों एवं न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की एक-एक अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह बैठक फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो समूहों में संपन्ना हुई। कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राशन दुकानों का समुचित संचालन सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए संबंधित पटवारियों को राशन दुकानों के संचालन पर सतत् निगरानी रखने के लिए निर्देशित करें और उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से इन दुकानों का ठीक ढंग से संचालन कराएं। हितग्राहियों को राशन वितरण में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन का वितरण शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों की ट्यूशन फीस निर्धारण के संबंध में कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने एसडीएम छिंदवाड़ा को निर्देश दिए कि वन स्टॉप सेंटर के लिए भूमि आवंटन तथा टीवी सेनिटोरियम के लिए स्थान चिन्हांकन का कार्य शीघ्र कराएं। उन्होंने लोक सेवा प्रबंधक को सीएम डेश बोर्ड पर जिले की जानकारी अपलोड करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी शिकायतों में संबंधित एसडीएम हितग्राहियों की पात्रता की जांच कर शिकायतों का निराकरण शीघ्र कराएं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी निर्माण संबंधी एजेंसियों से संबध्द श्रमिकों का रोजगार सेतु के माध्यम से नियोजन किया जाना है और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप श्रमिकों की वर्तमान दक्षता की जानकारी एकत्रित की जानी है। जिससे उन्हें तत्काल अथवा आवश्यक लघु प्रशिक्षण प्रदाय कर नियोजन में लगाया जा सके। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्थानीय अमले से यह जानकारी शीघ्र एकत्रित कराई जाये। उन्होंने सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासकीय सेवकों के शेष वेतन-निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन कराने, सातवें वेतनमान की व्दितीय किश्त और डी.ए. के एरियर्स के भुगतान के साथ ही जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण यथाशीघ्र जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालय में भेजने के निर्देश देते हुये एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराने की हिदायत दी। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों और विभिन्ना आयोगों से प्राप्त पत्रों पर गंभीरता और तत्परता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना और सक्षम अधिकारी की अनुमति के महत्वपूर्ण बैठकों से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। जिला स्तरीय बैठकों के उपरांत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, संबंधित एसडीएम अपने अधीनस्थ राजस्व अमले से संबंधित और शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से संबंधित समय सीमा, सीएम हेल्प लाईन और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुये समय सीमा में निराकरण करायें। एसडीएम अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी लोक सेवा केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये प्राप्त आवेदनों का उसी दिन निराकरण सुनिश्चित करायें, आम जन को सेवा का प्रदाय त्वरित होना चाहिये। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी चौरई को जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्मित एनीकट की आवश्यक मरम्मत का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा कराने और कृषि मंडी सचिव को मंडी की व्यवस्थायें बेहतर करने और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कर्मचारियों के भुगतान संबंधी प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
जिले में अभी तक 134.4 मिमी वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 134.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 6.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में सोमवार को 8.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील छिंदवाड़ा में 0.3, मोहखेड़ में 9, अमरवाड़ा में 26.2, चौरई में 16.3, हर्रई में 9.4, सौंसर में 3, बिछुआ में 8.2, जुन्नाारदेव में 7.6 और उमरेठ में 19.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 144.3, मोहखेड़ में 153, तामिया में 104, अमरवाड़ा में 172, चौरई में 140.6, हर्रई में 55.2, सौंसर में 72.7, पांढुर्णा में 196.8, बिछुआ में 139.2, परासिया में 105.8, जुन्नाारदेव में 159, चांद में 143.4 और उमरेठ में 156.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे