Top Story

खजरी अंतु के जरूरतमंदों को दी राहत सामग्री

परासिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया खजरी अंतु मोरडोंगरी आदि ग्रामों में पहुंचे। जरूरतमंदों को राशन की किट प्रदान की और नागरिकों को केंद्र राज्य सरकार की योजनाएं बताई। जनसंपर्क के दौरान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे, जिला भाजपा प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी, महामंत्री चंदन धुर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम पवार, डूपेन्. ढोके, सुनील कहार खजरी अंतू के ग्राम पटेल संतोष यदुवंशी, अध्यक्ष ग्यान चंद विश्वकर्मा दयाल साहू एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।