जुन्नारदेव: अवैध शराब तस्करी में शराब ठेकेदार के सेल्समैन को भेजा जेल
जुन्नारदेव। विदेशी शराब दुकान जुन्नारदेव के ठेकेदार के सेल्समैन के द्वारा तीन दिवस पूर्व अवैध शराब बेचे जाने के मामले में अंबा डा पुलिस ने इनोवा गाड़ी से ले जा रहे 7 पेटी शराब को जप्त कर चालक को जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इनोवा के चालक विश्वास उर्फ ऋषि से पूछताछ में पाया कि उसके द्वारा यह अवैध शराब जुन्नारदेव की विदेशी शराब दुकान से लाकर परासिया की और इनोवा में ले जाया जा रहा था।
अंबाडा पुलिस ने जुन्नारदेव शराब दुकान के सेल्समैन मनीष सूर्यवंशी को आरोपी बनाते हुए धारा 42 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जुन्नाारदेव में शराब विक्रय ठेकेदारी का कार्य धर्मेंद्र बत्रा द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यह सेल्समैन कार्य कर रहा था। शराब दुकान जुन्नारदेव में दिनदहाड़े अवैध शराब बिक्री के इस मामले के अलावा भी रात्रि में चोरी छुपे ग्रामीण अंचलों में शराब विक्रय की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समैन पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में अंबा डा चौकी प्रभारी तरुण मरकाम ने धारा 42 के अंतर्गत यह कार्यवाही सुनिश्चित की। ज्ञात हो कि धारा 42 के अंतर्गत शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति के साथ उस व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाता है जिसने उसे शराब उपलब्ध कराई है।इस धारा के अंतर्गत जिस व्यक्ति ने उसे शराब उपलब्ध कराई है एवं दूसरा व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा था उसके वाहन को जब्त करने का प्रावधान है। इस पूरे मामले में ठेकेदार पर मामला पंजीबद्ध नहीं किया जाकर उसे बचाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही जब्त वाहन के मालिक पर भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया जो कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।