Top Story

स्वयंसेवी संस्थाओं ने बांटे मास्क

Publish Date: | Thu, 18 Jun 2020 04:13 AM (IST)

10

कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति ने किया वितरण

अमरवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिले की सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक प्रकार से योगदान दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण मात्र जागरूकता से ही रोका जा सकता है। इसके लिए कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति एवं आनंद शिक्षण, स्वालंबन समिति स्वयंसेवी संस्था छिंदवाड़ा एवं वर्ल्ड विजन एडीपी अमरवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में अमरवाड़ा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सरियापानी, राफा एवं सारसडोल में जन जागरूकता घर-घर जाकर की गई एवं समिति द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए निश्शुल्क मास्क वितरित किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पैरालीगल वालेंटीयर श्यामल राव, गजेंद्र रघुवंशी, अनुभुति सिन्हा , दीपमाला डेहरीया, क्लस्टर समन्वयक आशीष प्रकाश, चित्रकला डेहरिया, ज्योति डेहरिया ने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए मास्क का उपयोग अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से करते हुए अपने जीवन काल को सुरक्षति करें और फिजिकल डिस्टेंसिंग में रहकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है एवं घरों में प्रवेश करने से पूर्व अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं। इस विषय की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने की बात उपस्थित ग्रामीणों से कही।

बीस हजार लोगों तक पहुंचाएंगे संदेश

11

फिजिकल डिस्टेंस के साथ खड़े कार्यकर्ता

उमरेठ। परासिया विधायक सोहन लाल वाल्मीकि एवं महाप्रचार प्रभारी गगन खंडूजा के आदेशानुसार एक साल बेमिसाल महाप्रचार अभियान के तहत विधानसभा के लगभग बीस हजार लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद नकुल नाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का शुभारंभ सोशल मीडिया के माध्यम से परासिया विधायक सोहन लाल वाल्मीकि ने किया। इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कार्यालय उमरेठ में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानक बेलवंशी, ब्लाक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, विधायक प्रतिनिधि आरिफ कादरी, एनएसयूआई ब्लाक समन्वयक भगत सिंह ठाकुर, किशोर उईके, दिनेश हर्दुलकर, जयपाल पवार, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश साहू, कमलनाथ साहू, शाला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, दिलीप बट्टी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source