अज्ञात कारणों से खाया जहरीला पदार्थ, मौत
छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे तत्काल ही 16 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमाढाना निवासी रेखा पिता रूपचंद उईके उम्र 28 साल के परिजनों ने बताया कि परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान 16 जून को रेखा में अकेली थी। इस बीच अज्ञात कारणों के चलते रेखा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने के बाद जब उसे लगातार उल्टियां हुई तो उसे तत्काल ही जिला अस्पताल लायागया था। जिला अस्पताल में 16 जून से चल रहे इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवती ने दम तोड़ दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी।