Top Story

आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति में हुआ गोलमाल

Publish Date: | Wed, 24 Jun 2020 04:05 AM (IST)

फोटो- 9- आंगनवाड़ी सहायक नियुक्ति की जांच कराने सौंपा ज्ञापन।

सौंसर। आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मंगलवार को की गई हैं। सौंसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम सौंसर के नाम वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाड़ी सहायिका पद की असंवैधानिक नियुक्ति में किए गए गोलमाल को लेकर जांच करने की मांग करते योग्य महिला की नियुक्ति करने ज्ञापन सौंपा गया। अर्चना कोल्हे, वैशाली पवनकर, अनीता कोलटकर, ने सौंपा ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद सौसर के गांधी वार्ड क्रमांक 8 में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद की नियुक्ति कार्यालय एकीकृत महिला बाल विकास और द्वारा की गई है, नियुक्ति में संबंधित विभाग की जिम्मेदारी द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर यहां संवैधानिक रूप से वार्ड के बाहर निवासरत और जिसका पति रेमंड में स्थायी नौकरी पर होने के बावजूद एक तलाकशुदा गरीब ढीमर समाज की युवती को दरकिनार कर नियुक्ति की गई है जो कि सरासर नियमों के विरुद्ध है, ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर जिसकी नियुक्ति की गई है, वह महिला वार्ड क्रमांक 8 के निवासी नहीं है और वोटर लिस्ट में उसका नाम भी नहीं है, गलत तरीके से वार्ड में आंगनवाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति की गई है इस असंवैधानिक नियुक्ति को तत्काल निरस्त कर वार्ड की ही महिला को इस पद पर चयन किया जाना चाहिए, साथ ही गलत नियुक्ति करने वाले अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए।

—————-

पर्यावरण को सुरक्षित रखने सुरेखा फाउंडेशन ने बांटे पौधे

फोटो- 7

सौंसर। क्षेत्र में पर्यावरण को बढ़ावा देने साथ ही साथ पेड़ पौधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाने लोगों में जनजागृति को लेकर ग्राम सावंगा में सुरेखा फाउंडेशन के द्वारा ग्राम के विभिन्ना भागों में पहुंचकर पौधारोपण किया गया, सुरेखा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयश्री राजपूत सोलंकी, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा अंबरते ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षति रखने के उद्देश्य को लेकर सुरेखा फाउंडेशन के माध्यम से नीम, तुलसी, आंवला, पीपल, अशोका, आम आदि के पेड़ों का रोपण ग्राम के विभिन्ना भागों में करते हुए लोगों को पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया, फाउंडेशन के माध्यम से समाज में जन जागृति और समाज को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ फायदे को लेकर निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान जिला समन्वयक करुणा जिचकार, श्रीमती किरण पावडे, काजल सोलंकी, सौरभ राजपूत आदि उपस्थित थे।

—————–

भाजपा ने किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद

सौंसर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के प्रेरणा पुंज डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नाना मोहोड, भाजपा नेता एम एम पूरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच थी भारत का सर्वांगीण विकास हो, साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने के मकसद को लेकर उन्होंने जीवन भर कार्य किया, जनसंघ के माध्यम से देश के लाखों लोगों की सेवा की कई विपरीत परिस्थितियों में स्वयं आगे होकर मुकाबला किया। इस दौरान हरीश बतरा, मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े, संतोष जैन, सतीश बोड़खे, दिनेश खड़तकर, चंद्रकांत केलकर, मोरेश्वर मर्सकोले, सुरेश तरारे, नरेंद्र कुकडे, सुभाष नामदेव, रवि धुर्वे, चंद्रकांत ढोक, संजय भांगे, ऊषा भमोरे, आशा ठाकुर, आदि थे।

000000000000000

सेवानिवृत्त प्राचार्य का किया सम्मान

फोटो 8

सौंसर। ग्राम बोरगांव रेमंड में सेवानिवृत्त प्राचार्य चिपड़े गुरुजी का सत्कार गायत्री परिवार शाखा बोरगांव के कार्यकर्ताओं ने किया। कार्यक्रम केशवराव तजने की अध्यक्षता और किशोर किनकर के आतिथ्य में और शंकर घोड़की, डॉ. गमे, नरेंद्र बोबडे के प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्ना हुआ। इस अवसर पर चिपड़े गुरुजी जीवनकाल के प्रसंगों को उनके छात्र एवं गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source