Top Story

बारिश के कारण मंडी में अनाज गीला नहीं होःकलेक्टर

Publish Date: | Sat, 13 Jun 2020 04:14 AM (IST)

कलेक्टर ने वेबिनार से जरिए दिए निर्देश

फोटो 19

कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में हुई बैठक

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन ने वेबिनार के माध्यम से सभी एसडीएम से किसान समृध्दि योजना, गेहूं परिवहन और कोविड-19 से बचाव के लिए स्क्रीनिंग तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश के संबंध में विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृध्दि योजना में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा शनिवार को हर्रई में पटवारियों से संवाद भी किया जाएगा। वेबिनार में उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एम. अपने-अपने क्षेत्र में उपार्जित गेहूं का परिवहन सुनिश्चित करें और मंडी समितियों को अवगत कराएं कि मंडियों में अनाज गीला नहीं हो, मंडियों के माध्यम से बिकवाली सुनिश्चित करें। अनाज मंडियों में पड़ा नहीं रहना चाहिए । गेहूं उपार्जन के बाद उन्होंने कोविड-19 के बचाव के लिए प्रथम चरण के सर्वे के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि बाहर से जो लोग आए हैं, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर दोनों की रीडिंग रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए। प्रत्येक टीम फीवर क्लीनिक का विजिट भी करे।

युवा मोर्चा ने किया मास्क व सैनिटाइजर वितरण

छिंदवाड़ा। केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को कुसमैली टेकड़ी बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के मास्क व सेनेटाइर वितरण कार्यक्रम के तहत जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू के द्वारा मास्क व सेनेटाइर का वितरण गया। छोटे बच्चों को मास्क पहनाकर हाथ सेनेटाइ करवाए गए। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम पत्र का भी वितरण आमजन को किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजयुमो लिा महामंत्री योगेन्द्र प्रताप राणा, भाजपा नेता सुनील ठाकुर, सचिन चौरसिया, संदीप चौहान, ओम चौरे, राजकुमार बघेल, शैलेंद्र मालवी, सुमित दीक्षित, अर्पण मैद, अभिषेक चांडक, वीजेंद्र गोले व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source