Top Story

बढ़ती की महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:14 AM (IST)

16

डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ चौरई ब्लॉक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

चौरई। रोज बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों व उससे बढ़ती जा रही महंगाई के विरोध में बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चौरई ब्लॉक कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष बैजू वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन चौरई तहसीलदार को दिया गया। जिसमें लगातार जारी पेट्रोल एवं डीजल की मूल्यवृद्धि को कम करने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि इस मूल्य वृद्धि के कारण आम लोगों के साथ कृषकों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसके अलावा ज्ञापन में क्षेत्र में जारी यूरिया की कमी को तत्काल दूर करने व किसानों की आवश्यकतानुसार प्रदान करने की मांग की गई। साथ ही करीब 300 किसानों की खरीदी हुई गेहूं को पोर्टल पर दर्ज करने, खरीदे गए गेहूं का पैसा तत्काल किसानों के खाते में पहुंचाने, सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करवाने, किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं बढ़े हुये बिजली बिलों को कम करवाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।

ज्ञापन सौंपने के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा एवं पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने बड़ी संख्या में आए चौरई क्षेत्र के कांग्रेसजनों को संबोधित किया व ज्ञापन से संबंधित मांगों के संदर्भ में प्रशासन जल्द निराकरण की माग की। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, नवीन पटेल, लेखराम पटेल, संजय जैन, हरिश्चंद्र पटेल, सुंदर पटेल, अमित चौरसिया, ऋषि वैष्णव, अनुराग माहेश्वरी, रामु वर्मा, जुगलकिशोर तिवारी, छबीलसिंह ठाकुर, मनोज राज, बेनीसिंह रघुवंशी, शहीद मंसूरी, कपिल वर्मा, राजेंद्र जंघला प्रशांत शर्मा, प्रवीण रघुवंशी, राममनोहर शर्मा, मनोज सोनी, जितेंद्र जैन, आशीष वर्मा, रघुवीर सिंह वर्मा, राम तिवारी, रतिराम वर्मा, राजा ठाकुर, नसीम खान, कन्हैया वर्मा, प्रदीप सनोडिया, हर्ष विश्वकर्मा, ललित ठाकुर, राजेश गुप्ता, गुड्डन मालवीय, सीताराम सनोडिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्‌ता उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source