Top Story

घर-घर पहुंचा रहे भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाएं

सौंसर। आत्मनिर्भर जन अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर सौंसर क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है, शनिवार को सौंसर नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर दुकान दुकान में पहुंचकर आत्मनिर्भर जन अभियान के तहत केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र की जनता को दी जा रही है। इस दौरान विधायक नाना मोहोड़ ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा निरंतर देश एवं प्रदेश के विकास को लेकर सैकड़ों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ग्रामीणजनों ने भी केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए, इस दौरान सौसर मंडल भाजपा अध्यक्ष दर्शन झाड़े, दिनेश खड़तकर, श्रीमती उषा भमोरे, संजय भागे, विजय आमले, किरण बतरा, भारती चन्दनकर, नीता बोड़खे, गोलु वाडेकर, आशा ठाकुर, पंकज पालिवाल उपस्थित थे।