तीन माह के बिजली बिल माफ करने सौंपा ज्ञापन
Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 04:03 AM (IST)
फौटो 6 – महंगाई के विरूद्ध राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
चौरई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांद ने डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमत, गेंहू खरीदी समस्या और विगत 3 माहों के बिजली बिल माफ करने संबंधी समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम से चांद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव ने बताया की लॉकडाउन के दौरान आज गरीबों को खाने लाले पड़े हैं। इसके बाद भी भाजपा सरकार आए दिन महंगाई का बोझ आम जनता के मत्थे मढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल, डीजल के दाम 10 रुपये तक तेज हुए हैं, बिना मीटर रीडिंग के मनमाना 4 गुना बिजली बिल, गेहूं की खरीदी के 1 माह के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया। किसान मानक कुशवाहा ने बताया कि लॉकडाउन से वैसे ही हालात खराब है और सरकार हर हक ओर मेहनत का पैसा भी दबा कर बैठी है। हालत ये है कि किसानों के पास मक्का बोनी खाद खरीदी के लिए पूंजी नहीं है।भाजपा सरकार तत्काल महंगाई पर लगाम लगाए, किसानों को गेहूं खरीदी का पैसा तुरंत डाले इस संबंध में हम लोगों ने तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे, थाना प्रभारी भूपेंद्र दीवान को राज्यपाल के ज्ञापन सौंपा है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चांद राजेंद्र पटेल, बैजू बर्मा, पं शिव नारायण शर्मा, बालमुकुंद अयोध्यि, संजय जैन, फिरोज अंसारी, टीकाराम साहू, राजेंद्र डेहरिया, हरीश शर्मा, सलीम कुरैशी, नारायण पाटिल जावेद मंसूरी विनीत प्रजापति, रिंकू कुशवाह, सुरेश सोनी, चोखेलाल, लखन मालवी, सुशील चौरसिया नीलेश डेहरिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे