कोरकू, मवासी समाज के आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया शुरू
दमुआ। कोरकू / मवासी समाज प्राधिकरण गठन की कवायद के लिए सामाजिक गणना ज की सरकारी प्रक्रिया शुरू होते ही क्षेत्र में मवासी आदिवासी सामाजिक समिति के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक जनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मवासी समाज की दमुआ जुन्नाारदेव ब्लाक समिति के अध्यक्ष मानकलाल दर्शमा, सामाजिक समिति के संचालक और समाज में जन जागृति लाने वाले लेखक मन्नाूलाल शीलू तथा समिति सचिव गोकल प्रसाद शीलू ने बताया कि समिति की पहल पर छिंदवाड़ा जिले में मवासी आदिवासी जाति का भौगौलिक, सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण हेतु कार्यालय मुख्यमंत्री म प्र शासन मंत्रालय भोपाल का पत्र एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को जारी किया गया है ।सर्वेक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नाारदेव को निर्देशित किया गया है। समिति के ब्लाक अध्यक्ष मानक लाल दर्शमा और समिति संचालक मन्नाूलाल शीलू ने बताया कि कोरकू /मवासी समाज के विकास की राह भले ही अब आसान हो रही है लेकिन इसके लिए समिति वर्ष 2010 से ही तत्कालीन सरकार के समक्ष अलग प्राधिकरण की लगातार मांग करती रही है। समिति ने समय समय पर राज्यपाल मप्र शासन, अध्यक्ष मप्र अनुसूचित जनजाति आयोग, मुख्यमंत्री मप्र शासन, मंत्री अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग जैसे जिम्मेदारों से लगातार पत्राचार किया है। समिति पदाधिकारियों ने कहा मप्र सरकार द्वारा अब जानकारी जुटाने संबंधी पत्र जारी किए जाने से समिति आशान्वित है कि इससे कोरकू/मवासी समाज का अलग प्राधिकरण गठन की राह आसान होगी जिससे सामाजिक, आर्थिक, और शैक्षणिक स्तर पर अत्यधिक पिछड़े इस समाज के विकास होगा और उनका जीवन स्तर में निश्चित रूप से सुधरेगा।