Top Story

मां और पत्नी में किसे चुनें? जब भी आ जाए ऐसा मौका तो इन तरीकों से निकालें हल

NBT

शादी के बाद एक लड़के के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि मां और पत्नी में किसे चुनें? आज के समय में अधिकांश भारतीय विवाहित पुरुष इसी दुर्दशा से पीड़ित हैं। दोनों में से किसी एक का साथ देने पर जहां उन्हें अपनी मांओ से ताना मिलता है तो वहीं पत्नी से धमकी, ऐसे में एक पुरुष करें तो करें क्या? वो बेचारा दोनों महिलाओं के बीच उस टेनिस बॉल की तरह हो जाता है जिसको इधर से उधर फेंका जाता है। हालांकि, इस सवाल का आजतक किसी के पास कोई जवाब नहीं है। लेकिन फिर भी लोग आपको मजबूत बने रहने के लिए ही कहेंगे।

एक तरफ, उसकी मां है जो उसका पालन-पोषण करके उसे एक मजबूत बनाती है। वहीं, दूसरी ओर उसकी पत्नी है जो उसके भविष्य का एक अभिन्न अंग है। मां जीवन की गुरु हैं और तो पत्नी जीवनसाथी। ऐसे में स्थिति उस पुरुष के लिए तब तनावपूर्ण हो जाती है जब सास-बहू की आपस में बिल्कुल भी न बनती हो। अपनी पत्नी और अपनी मां के बीच संतुलन कैसे बनाएं? यदि आप दोनों एक ही छत के नीचे रहते हैं तो यह सवाल आपके दिमाग में होना चाहिए। उल्टे हाथ में ही क्यों पहनी जाती है सगाई की अंगूठी? जानें असली वजह

NBT

पहले जब लड़कियों की शादी होती थी तो वे सास के लाख के ताने के बाद भी परिवार के मूल्यों और परंपराओं को अच्छे से समझती थीं। लेकिन अब महिलाएं शिक्षित हैं नौकरी करती हैं और अपने नए घर में अपना मान स्थापित करना चाहती हैं। ऐसे में बहू और सास के बीच छोटी-छोटी बातों पर झड़प अपरिहार्य है। यदि आप अपनी पत्नी के साथ एक संयुक्त परिवार में रह रहे हैं और तनाव अधिक चल रहा है, तो इससे निपटने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो यकीनन आपके काम आ सकते हैं….

NBT

* विदेशों में शादी के बाद जोड़ों को एक अलग घर में रहने के लिए कहा जाता है, लेकिन भारत में संयुक्त परिवार अभी भी प्रचलन में हैं। हालांकि पेशेवर प्रतिबद्धताएं विवाहित जोड़ों को अपने माता-पिता के घरों से बाहर जाने के लिए तैयार कर रही हैं। लेकिन कुछ जोड़े आज भी संयुक्त परिवारों का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर आप एक संयुक्त परिवार में रह रहे हैं तो किसी रस्साकशी भेंट न चढ़ें, सास-बहू के बीच तालमेल बनाकर चलें।

शादी के बाद एक पुरुष के लिए प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। हो सकता है कि एक आदमी हर चीज में अपनी पत्नी का साथ देना चाह रहा हो, लेकिन यह भी समझें कि यह आपकी मां के लिए भी एक बहुत बड़ा बदलाव है। ऐसे में अपनी पत्नी और मां के बीच ऐसा कोई रोष उत्पन्न न करें जिसका खामियाजा बाद में आपको ही उठाना पड़े। हालांकि कुछ पुरुष भाग्यशाली भी होते हैं, जब उनकी मां और पत्नी अच्छे दोस्त बन जाते हैं, और अपने जीवन को सहज और आसान बनाने का हर संभव प्रयास करते हैं। शादी के बाद आ जाए किसी और पर दिल तो क्या करें?

NBT

* आपको पता है कि आपकी शादी हो चुकी है और आपकी पत्नी को अब आपके साथ-साथ संयुक्त परिवार के साथ रहना होगा। हो सकता है कि आपकी पत्नी और परिवार की सोच आपस में न मिले। ऐसे में शादी से पहले ही उनके साथ अपने परिवार की छोटी-छोटी बातों पर चर्चा करें। अपनी होने वाली दुल्हन से पता करें कि वह आपके परिवार के साथ कैसे मैनेज कर सकती है। यही नहीं, घर के मामलों में अपनी होने वाली दुल्हन के साथ-साथ अपनी मां को भी शामिल करना शुरू करें। दोनों महिलाओं को यह बताना ज़रूरी है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

NBT

* सास-बहू के लिए रसोई एक प्रमुख युद्ध क्षेत्र है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं अगर आपकी पत्नी नौकरी कर करती है और थक-हार के परिवार के लिए हर रात खाना बनाती है। तो ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर उनका चिड़चिड़ा होना लाजमी हैं। जिससे कई बार घरों में झगड़ा तक हो जाता है। लेकिन आप चाहें तो रसोई से उत्पन्न होने वाले इन झगड़ों को आसानी से हल कर सकते है। अपने साथ-साथ अपनी मां में भी यह आदत डालें कि वह किचन के छोटे-छोटे कामों को पूरा कर दें। इस तरह घर का काम भी पूरा हो जाता है और आपकी पत्नी भी बात-बात पर गुस्सा नहीं होगी।