Top Story

जिला अस्पताल कर्मचारी संघ की अध्यक्ष बनी सिस्टर दीना

Publish Date: | Thu, 18 Jun 2020 04:13 AM (IST)

फोटो-12

छिंदवाड़ा। कर्मचारियों के हक में हर काम करने का वादा करते हुए मंगलवार को जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर सिस्टर ने जिला अस्पताल कर्मचारी संघ का पदभार संभाला। जहां जिला अध्यक्ष द्वारा सिस्टर को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान प्रदेश की कार्यकारणी के पदाधिकारी सहित जिले के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला अस्पताल में रखे गए एक छोटे से कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धीरज सारवान ने जिला अस्पताल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की नियुक्ति की। इस नियुक्ति के दौरान सीनियर सिस्टर दीना सरेठा को जिला अस्पताल के कर्मचारी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति पर अपनी बात रखते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दीना सरेठा ने कहां कि कर्मचारी के हक की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा कर्मचारियों के हित में की काम किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री सारवान ने भी अपने विचार रखे।

………………………..

श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे नागद्वारी मेला

कोरोना संक्रमण को लेकर होशंगाबाद कलेक्टर ने जारी किए आदेश

छिंदवाड़ा। होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा के जंगल में हर साल गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाला नागद्वारी मेला इस साल नहीं लगेगा। जिसको लेकर होशंगाबाद कलेक्टर ने बकायदा आदेश जारी भी किए हैं। इस आदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मेला स्थगित किए जाने की बात कहीं गई है। हर साल नागद्वारी मेला गुरु पूर्णिमा के दूसरे दिन से सतपुड़ा के जंगल में शुरू हो जाता था। जो नागपंचमी तक चलता था। लेकिन इस साल नागद्वारी का यह मेला होशंगाबाद कलेक्टर ने स्थगित कर दिया। होशंगाबाद कलेक्टर द्वारा स्थगित किए गए मेले का हर किसी ने स्वागत किया है। ज्ञात हो कि इस मेले में हर साल महाराष्ट्र और छिंदवाड़ा के श्रद्धालु शामिल होते थे। साथ ही श्रृद्वालुओं की मानें तो यह यात्रा बहुत ही कठिन होती है, लेकिन इसके बाद दोगुने उत्साह से महाराष्ट्र और छिंदवाड़ा के श्रद्धालु शामिल होते थे, लेकिन इस साल जारी हुए आदेश के बाद नागद्वारी यात्रा पूरी तरह से स्थगित कर दी गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source