फांसी लगाकर की खुदकुशी
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के लहगडुआ निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया और मर्ग कायम किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लहगडुआ निवासी राकेश पिता देवेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 42 साल के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह राकेश सुबह सबेरे अपने घर से निकला था। जिसने गांव में ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया और मर्ग कायम किया। इधर शव बरामद करने के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।