Top Story

ओवरलोड कंटेनर फंसने से नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर चार घंटे थमे रहे वाहनों के पहिए

Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 08:35 PM (IST)

सौेसर (नवदुनिया न्यूज)। इन दिनों नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर नागपुर सिवनी मार्ग निर्माण कार्य जारी होने के चलते बड़े पैमाने पर औवर लोड गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, और जाम की स्थितियां निर्मित हो रही है। प्रतिदिन हजारों बड़ी गाड़ियां सिवनी, जबलपुर मार्ग को छोड़कर नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे हैं,बड़े कंटेनर औवर लोड गाड़ियों के कारण अक्सर सिल्लेवानी घाटी रामाकोना में जाम की स्थिति उत्पन्ना हो रही है। जिसके चलते लोगों को छोटी गाड़ियों को चार-चार घंटे जाम में फंसे रह कर परेशान होना पड़ रहा है। इसी महीने मे सौसर छिंदवाडॉ मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो चुकी है। मंगलवार को भी सिल्लेवानी घाटी में एक कंटेनर के कारण लगभग 4 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा, इस दौरान छिंदवाड़ा की ओर से नागपुर जाने वाले लोगों सैकड़ों वाहनों यात्रियों को परेशान होना पड़ा है।

लिंगा से लगा सिलवानी घाटी तक जाम

देखने में आया है कि लगातार नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर बढ़े हुए यातायात दबाव के कारण यह सड़क भी अब दम तोड़ती नजर आ रही है, प्रतिदिन यहां से हजारों की तादाद में औवर लोड डंपर कंटेनर और निर्माण सामग्री की गाड़ियां आवागमन कर रही है। बीते दिनों भारी यातायात के चलते सिल्लेवानी घाटी में पहाड़ों का भूस्खलन होकर सड़कों पर मिट्टी और पत्थर जमा होने शुरू हो गए थे, जिसे प्रशासन के द्वारा हटाते हुए आवागमन शुरू किया गया था, मंगलवार को घाटी में एक कंटेनर के फंसने के चलते लिंगा से लेकर तो घाटी प्रारंभ होती है वहां तक गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी,यहां पर 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, वहीं दूसरी ओर बंजारी माता मंदिर से लेकर तो रामाकोना तक सेकड़ो गाड़ियों की कतार लगी रही, इस दौरान बड़ी संख्या में आवागमन को लेकर निजी टैक्सियों के यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा है, जाम में गाड़ियों के फंसे रहने के चलते जीवन उपयोगी आवश्यक कार्य भी लोग नहीं कर पाए।

तंसारा और रामाकोना से बनाया बाईपास रास्ता

जाम की स्थिति निर्मित होने के बाद में प्रशासन के द्वारा बाईपास की व्यवस्था बनाई गई और ग्रामीण रास्तों से गाड़ियां निकाली गई,जिसमें तंसारा से ग्रांम गोनी भिमालगोधी घडेला,देवी होते हुये रामाकोना से नागपुर की ओर जाने के लिए आवागमन की व्यवस्था बनाई गई। वहीं दूसरी और रामाकोना के इसी मार्ग से छिंदवाड़ा के लिए जाने की भी व्यवस्था बनाई गई है, जाम की स्थिति निर्मित होने के बाद में सिलेघाटी में सौसर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर ने बल के साथ में पहुंचकर गाड़ियों को निकालने की व्यवस्था बनाई, जिसमे शाम 4 बजे के बाद में एकल वाहन निकालते हुए आवागमन को सुलभ किया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source