Top Story

जाम सांवली में नहीं मिला प्रवेश, राम मंदिर में एक-एक कर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया

Publish Date: | Tue, 09 Jun 2020 04:11 AM (IST)

लीड

– कोरोना महामारी को देखते हुए धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

फोटो 19

छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में किया गया सैनिटाइजेशन,

फोओ 18

छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में शारीरिक दूरी के साथ खड़े श्रृद्धालु

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद अब प्रशासन स्तर पर छूट मिल रही हैं। इस छूट का पालन कराना मंदिर प्रबंध समितियों के जिम्मे है। इसके कारण सौंसर स्थित जाम सांवली मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट नहीं खुले।छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति को ही नियमों का पालन करवाना है। वहीं शॉपिंग मॉल भी जरूर खुले लेकिन लोगों की भीड़ ज्यादा नजर नहीं आई। एसडीएम की मुताबिक आगे क्या क्या छूट मिलना है, इसे लेकर जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

राम मंदिर में पहुंचे श्रृद्धालु

स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में कोरोना महामारी को देखते हुए और शासन के दिशा निर्देशों को समझते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई। सत्य धर्म मंडल के प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना महामारी को देखते हुए रविवार और सोमवार को मंदिर को सैनिटाइज किया गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फिट में गोले बनाए गए हाथों को साफ करने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गई। आज सुबह 7 बजे मंदिर के कपाट खोले गए भगवान की आरती की गई और दर्शनार्थियों ने दर्शन किए। समिति ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। जिसमें मंदिर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एवं शाम को 6 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक मंदिर के पट आगामी आदेश तक खुलेंगे। मंदिर समिति ने आग्रह किया है कि मंदिर में प्रवेश करते समय साबुन से हाथ धोएं, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, चेहरे में मास्क या कपड़ा लगाएं, मूर्तियों का स्पर्श ना करें, घंटी ना बजाएं, फूल, फल, माला, नारियल, प्रसाद, ना लाएं। सामूहिक रूप से एकत्र होकर भजन प्रार्थना कीर्तन ना करें। मंदिर समिति और शासन प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।

जाम सांवली मंदिर में नहीं मिला प्रवेश

जाम सांवली में मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष देवराव पातुरकर ने बताया कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से श्रद्धालु आते हैं, महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावित जिले हैं, लिहाजा मंदिर को फिलहाल नहीं खोला जा सकता है। मानसिक रोगी भी बड़ी संख्या में आते हैं, जिसके कारण शारीरिक दूरी का पालन करना चुनौती है। ऐसे में मंदिर के कपाट नहीं खोले जा सकते।

धार्मिक स्थल में प्रवेश और दिशा निर्देश का पालन कराना इससे जुड़े लोगों के जिम्मे है, जिला स्तर पर और क्या छूट मिलेगी इसे लेकर जानकारी समय समय पर दी जाएगी।

अतुल सिंह, एसडीएम।

सुबह-शाम खुलेगा गायत्री शक्तिपीठ

12

शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठक की गई।

सौंसर। गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में देवालय समिति की बैठक सोमवार को संपन्ना हुई। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्ना विषयों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें शासन के निर्देशानुसार मंदिर में व्यवस्था बनाने, सैनिटाइजर, दूरी बनाकर रखना, इन्फ्रारेड, थर्मामीटर, स्कैनर आदि की व्यवस्था बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अब कोविड -19 के मद्देनजर मंदिर सुबह और शाम को ही खोला जाएगा। दर्शन हेतु एक समय में 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, बैठक में किशोर किनकर, शिवाजी ठाकरे मनोहर हिंगवे, प्रभाकर लोढेकर, जीवनदास बोबेडे, राजेन्द्र नीमकर नरेंद्र हींगवे, शंकर घोर्की, ज्ञानेश्वर काले, नितिन बोढे , चित्रसेन रबडे, भरत एवं सदारंग उपस्थित थे,

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source