Top Story

परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग करने के बाद ही मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश

छिंदवाड़ा: जिले में मंगलवार को बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र में आए सभी छात्र और छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उनके हाथ सैनिटाइज करवाए गए। जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई। मंगलवार को जिले के 170 परीक्षा केंद्र में 8 हजार 531 छात्र-छात्राओं ने रासायन शास्त्र का पेपर दिया। इस दौरान परीक्षा केंद्र में शारीरिक दूरी का भी पालन पूरी तरह से किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े ने बताया कि मंगलवार को बारहवीं कक्षा का रासायन शास्त्र का पेपर आयोजित किया गया था। जिसके लिए जिले भर में करीब 170 परीक्षा केंद्र बनाएं गए। इस परीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमण को लेकर बनाई गई गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करवाया गया। जहां समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थियों की स्केनिंग की गई। इसके बाद हाथ सैनिटाइजर करवाए गए। तब जाकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदरजाने के लिए अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्र में पेपर देने के दौरान भी विभाग द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन करवाया गया। मंगलवार को हुई परीक्षा में जिले भर में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।

Source