Top Story

कलेक्टर श्री सुमन की अध्यक्षता में जनपद पंचायत तामिया में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज जिले की जनपद पंचायत तामिया के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा, वार्षिक श्रम बजट, प्रधानमंत्री आवास योजना, नैनो आर्किड, पौधारोपण, शैलपर्ण आदि के कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुये श्रमिक नियोजन व वर्षाकाल में किये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, एस.डी.एम.श्री मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार श्री रत्नेश ठवरे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.एल.अहिरवार व नायब तहसीलदार श्री शशांक मिश्रा सहित जनपद पंचायत के सभी अधिकारी व कर्मचारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री और ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे। 
      कलेक्टर श्री सुमन ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया कि 30 जून तक वार्षिक श्रमिक बजट का 40 प्रतिशत और निर्धारित वार्षिक श्रम बजट के लक्ष्य का दोगुना लक्ष्य अर्जित करें तथा पूर्व वर्ष के अपूर्ण सभी प्रधानमंत्री आवास जुलाई माह तक पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षाकाल में पौधारोपण, शैलपर्ण, नैनो आर्किड, आंगनवाडी भवन, सी.सी.रोड, गेबियन संरचना, लूज बोल्डर वाल, प्रधानमंत्री आवास, गौ-शाला, चारागाह, नर्सरी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, नाला सुदृढ़ीकरण, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट पिट, पठार क्षेत्र में बोल्डर मेड़ बंधान आदि के अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करें जिससे श्रमिकों को अपने गांव में ही रोजगार मिल सके। उन्होंने शासकीय कार्यालय परिसरों में पौधारोपण कराये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत झिरपा, सावरवानी, अन्होनी, बंधीबोदलकछार, माहुलझिर, मानेगांव, जमुनिया और सिंधौली के पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों का 7-7 दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिये।
      कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व हल्का पटवारी को निर्देश दिये कि दूसरे राज्यों और पूर्वी-पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, मुरैना, खंडवा और बुरहानपुर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों की जांच फीवर क्लिनिक में करवायें व 14 दिन और 28 दिन की सेम्पलिंग करायें तथा अपने कार्य और निवास क्षेत्र में पूर्णतः निगरानी रखें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने पांडुपिपरिया से कारेआमरातेड के मध्य आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में नैनो आर्किड के प्रकरण प्रति ग्राम पंचायत 50 हितग्राही व पातालकोट के सभी 12 ग्रामों के सम्पूर्ण पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।