Top Story

जिले में विवाह कार्यक्रम की अनुमति के लिये ऑनलाईन व्‍यवस्‍था

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये विवाह कार्यक्रम की अनुमति प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन व्‍यवस्‍था की गई है। अब आवेदक घर बैठे ही नि:शुल्क अपने मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन अपलोड कर प्रस्‍तुत कर सकते है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अनुमति जारी होने पर आवेदक द्वारा प्रस्‍तुत विकल्प के अनुसार ई-मेल, व्हॉट्सअप या स्‍वंय राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर आदेश प्राप्त कर सकते है।
      जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री दीप्ति यादव ने बताया कि विवाह कार्यक्रम की अनुमति के लिये आवेदक को chhindwara.nic.in वेबसाईड पर जाकर होम पेज पर ‘’विवाह हेतु अनुमति’’ पर क्लिक कर आवेदन करना होगा या आवेदक को व्हॉट्सअप नंबर 7587970706 पर हेलो लिखकर आवेदन करने पर उसे लिंक प्राप्त हो जायेगी । वेबसाईड पर आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट करके या स्वयं हस्‍तलिखित निर्धारित प्रारूप में आवेदन किया जा सकता है । साथ ही वेबसाईट पर कलेक्टर के आदेश की उपयोगकर्ता पुस्तिका भी उपलबध है।  आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवश्यक जानकारी और दस्‍तावेज की 2 एम.बी. से कम साईज की पी.डी.एफ.फाईल बनाकर अपलोड करना आवश्यक है, अन्‍यथा आवेदन अमान्य माना जायेगा । उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आवेदन का परीक्षण कर अनुमति आदेश जारी करेंगे जिसकी प्रति आवेदक द्वारा आवेदन करते समय प्रस्‍तुत विकल्प के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। आवेदकों की सहायता के लिये हेल्प डेस्क व्हॉट्सअप नंबर 7587970706 जारी किया गया है जिसमें व्हॉट्सअप  मैसेज कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।