उल्टे हाथ में ही क्यों पहनी जाती है सगाई की अंगूठी? जानें असली वजह
lifestyle why the engagement or wedding ring is worn on the left hand
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5
उल्टे हाथ में ही क्यों पहनी जाती है सगाई की अंगूठी? जानें असली वजह

शादी से पहले रिश्ते के पक्के होने की मुहर सगाई को माना जाता है। इसमें लड़का-लड़की एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं और साथ ही में दोनों परिवारों की ओर से तोहफे भी दिए जाते हैं। सगाई के दौरान उल्टे हाथ की तीसरी ऊंगली जिसे रिंग फिंगर कहा जाता है, उस पर अंगूठी पहनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंग को इसी हाथ और फिंगर पर पहनाने के पीछे एक खास वजह छिपी है?
2/5
दिल से सीधा कनेक्शन

रिंग को लेफ्ट हैंड की रिंग फिंगर में पहनाने का रिवाज ऐन्शन्ट रोमन काल से फॉलो किया जा रहा है। रोमन्स का मानना था कि इस ऊंगली की नस सीधे दिल से जुड़ी होती है। ऐसे में इस पर अगर अंगूठी पहनाई जाए, तो साथी से भी सीधे दिल से कनेक्शन जुड़ता है। इस नस को ‘vein of love’ कहा जाता है।
3/5
फॉरेवर लव

इस रिवाज के पीछे की एक धारणा यह भी है कि चूंकि वेन ऑफ लव दिल से जुड़ी होती है, इस वजह से रिश्ता ज्यादा मजबूती से जुड़ता है। यह फॉरेवर लव को दर्शाता है, यानी ऐसा प्यार जो हमेशा कायम रहेगा।
4/5
सहूलियत

वैसे कई लोगों को मानना है कि यह रिवाज सहूलियत के कारण बना था। दुनिया में ज्यादातर लोग राइट हैंड वाले हैं। ऐसे में लेफ्ट हैंड में रिंग पहने रहना ज्यादा आसान है। यह न तो कोई अड़चन पैदा करता है और साथ ही रिंग को नुकसान होने की आशंका भी कम हो जाती है।
5/5
हर जगह नहीं फॉलो किया जाता यह रिवाज

हालांकि, कई जगह पर इस रिवाज को फॉलो नहीं किया जाता है। ऐसे कई कल्चर हैं, जहां सीधे हाथ में एंगेजमेंट या वेडिंग रिंग पहनाई जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘लेफ्ट’ शब्द को ‘पाप’ से जोड़ा जाता है, जिस वजह से अंगूठी को उल्टे हाथ में पहनाना अपशगुन माना जाता है।