रानी दुर्गावती बलिदान दिवस आज
छिंदवाड़ा। गोंडवाना महासभा युवा फ्रंट के जिला अध्यक्ष कमलेश धुर्वे ने बताया कि गोंडवाना महासभा द्वारा प्रतिवर्ष वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस बुधवार को स्थानीय रानी दुर्गावती चौक खजरी रोड छिंदवाड़ा में मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते और प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सामाजिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने के कारण महासभा द्वारा यह निर्णय लिया है कि समस्त सामाजिक बंधु फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अपने, अपने घरों में ही मनाएं और रात्रि में अपने, अपने घरों के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करें।