Top Story

टिड्डियों को भगाने में किसानों ने काटी रात

Publish Date: | Sun, 07 Jun 2020 04:08 AM (IST)

फोटो- 16

सौंसर। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र जाम में फिर से शनिवार को सुबह 9 बजे से टिड्डियों ने हमला बोल दिया। किसानों में रात भर जागरण करते हुए टिड्डियों को भगाने का काम किया। बड़ी संख्या में टिड्डियों के दल ने सौंसर क्षेत्र के पेड़ों पर अपना कब्जा बनाने के बाद में ग्राम जाम के खेतों में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्राम जाम के किसान तुकाराम वाकोड़े, होमराज गुरुदे, चंद्रभान राउत, जगन्नााथ दमधर, सचिन निंबुलकर, गणेश ठाकरे,बाबाराव राउत बताया कि शुक्रवार की रात भर में टिड्डियों के द्वारा खेतों में हमला किया गया। इस दौरान किसानों के द्वारा रात्रि खेतों में जागरण करते हुए फटाके, बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया गया। शनिवार को सुबह 9 बजे के लगभग लाखों टिड्डियां सौसर नगर से गुजरते हुए रंगारी घोटी की ओर जाते हुए दिखाई पड़े।

—————-

पिपला के क्वारंटाइन वार्ड को बांटी गई सामग्री

सौंसर। पिपला नारायणवार में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाददो वार्डों को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सील कर दिए गए। किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। यह वार्ड अत्यंत निर्धन और मजदूर वर्ग के है। खेत आदि में काम करने के लिए भी कोई नहीं जा पा रहा। ऐसी परिस्थिति में उनके सामने 15 दिन जीवन यापन का संकट पैदा हो गया। विधायक विजय चौरे ने इस बात को तत्काल संज्ञान में लिया और स्वयं वहां पहुंचकर कांग्रेस संगठन के माध्यम से लगभग दो सौ परिवार को खाद्यान्ना कीट प्रदाय की। विधायक विजय चौरे ने बताया कि शासन भले ही गरीब मजदूरों की चिंता न करें परंतु विधान सभा का कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके यह पहली प्राथमिकता है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source