Top Story

हितग्राहियों से ऑनलाइन ऋण आवेदन आमंत्रित

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में राज्य शासन से जिले को भौतिक और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो गया है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक हितग्राही सेवा क्षेत्र और विनिर्माण (उत्पादन) इकाई स्थापित करने के लिये सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के लिये 10 लाख रुपये तक और विनिर्माण (उत्पादन) इकाई स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इन इकाईयों की स्थापना के लिए आवेदक का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक को पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होने पर ग्राम पंचायत का जनसंख्या प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना आवश्यक है।