अमरवाड़ा के स्कूल में हो रही थी खुलेआम बारहवीं के पेपर में नकल
छिंदवाड़ा– अमरवाड़ा के एक स्कूल में बारहवीं परीक्षा का सेंटर शिक्षाविभाग द्वारा बनाया गया था। इस सेंटर में बकायदा बारहवीं की परीक्षा चलरही थी। परीक्षा के बाद शनिवार को वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा देने वाले छात्र खुलेआम नकल कर रहे है। शनिवार को वायरल हुए वीडियो की जानकारी शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचने के बाद तत्काल ही शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यों की एक जांच टीम बनाई है। इस टीम के सदस्यों द्वारा इस बात का पता किया जाएगा कि किस स्कूल का यह वीडियो है।ताकि उस स्कूल और परीक्षा में लगे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिले के अमरवाड़ा विकासखंड में बारहवीं परीक्षा के लिए तीन स्कूलों को परीक्षा सेंटर शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया था। तीन स्कूलों में बनाए गए सेंटरों पर बकायदा परीक्षा भी आयोजित की गई थी। परीक्षा आयोजित किएजाने के दौरान एक स्कूल में शिक्षकों की मिलीभगत से बारहवीं कक्षा केछात्रों द्वारा खुलेआम नकल की जा रही थी। जिसका वीडियो शनिवार को शहर केकई वाट्सअप ग्रुप में वायरल हुआ। जिसके बाद शिक्षा विभाग में मचे हड़कंपके चलते तत्काल ही जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे ने दो सदस्यों कीएक टीम बनाई। इस टीम के सदस्यों द्वारा सोवार को अमरवाड़ा जाकर उस स्कूल का पता किया जाएगा और वीडियो सहीं है या गलत इस बात का पता किया जाएगा। जिसके बाद ही उस स्कूल एवं परीक्षा में लगाई शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।16 जून को खत्म हो चुकी है परीक्षा इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागढ़े ने बताया कि बारहवींकक्षा की परीक्षा 16 जून को खत्म हो चुकी है जिसके बाद शनिवार को यहवीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा करदिया जाएगा। श्री चौरागढ़े यह भी बताया कि अमरवाड़ा में बारहवीं कक्षा केलिए तीन स्कूलों को सेंटर बनाया गया था। जिसमें एक स्कूल छात्र और एक छात्राओं के सरकारी स्कूल के अलावा एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई थी।