Top Story

सीसीआई ने कर दी अस्थाई रूप से कपास खरीदी बंद

सौंसर। प्रशासन के द्वारा बार-बार कृषि उपज मंडी समिति में सीसीआई (भारतीय कपास निगम)के द्वारा की जा रही कपास खरीदी की व्यवस्था बनाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बन जाती है। सीसीआई और प्रशासन के द्वारा बीते कुछ दिनों से कृषि उपज मंडी में कपास की खरीदी पर पाबंदी लगाने के बावजूद भी बड़े पैमाने पर कपास व्यापारियों के द्वारा किसानों को सामने करते हुए अपनी कपास की फसल को लाकर कृषि उपज मंडी के बाहर गाड़ियां खड़ी कर दे रहे हैं। मंडी के बाहर गाड़ियां खड़ी होने के बाद गाड़ियों को मंडी में प्रवेश को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच में अक्सर विवाद की घटनाएं घटित हो रही, मौसम को देखते हुए सीसीआई के द्वारा शनिवार से अस्थाई रूप से कपास की खरीदी बंद की गई।

शनिवार को भी हुआ विवाद

मंडी के बाहर खड़ी गाड़ियों को प्रवेश दिलाने को लेकर शनिवार को भी विवाद की स्थितियां उत्पन्ना हुई है, बीते दिनों मंडी के बाहर खड़ी गाड़ियों को प्रवेश दिलाने को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा तहसील कार्यालय के अंदर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिला भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राहुल मोहोड़ ने कृषि उपज मंडी परिसर में पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए गाड़ियों को प्रवेश की समस्या का समाधान किया, सिंचाई के द्वारा की जा रही खरीदी और अधिकारियों के द्वारा किसानों की खरीदी पर सहयोग के लिए प्रबंधन को भी कहा।

अस्थाई रूप से बंद कर दी कपास की खरीदी

मानसून जिलों में कपास रखने को जगह नहीं आधी समस्या को देखते हुए सीसीई के द्वारा 20 जून से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से खरीदी बंद कर दी गई है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सीबीआई अधिकारी शरद मस्के ने बताया कि बारिश और मानसून की समस्या को देखते हुए शनिवार से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सीसीआई के द्वारा किसानों से कपास की खरीदी पूर्ण तहा बंद की गई है, इसके बावजूद यदि कोई किसान अपनी कपास की फसल को मंडी प्रांगण लेकर आता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं किसान की होगी कृषि मंडी या सीसीआई की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।