पथ विक्रताओं के पंजीयन के लिए उमड़ रही भीड़, अब तक करीब चार हजार पंजीकृत
Publish Date: | Tue, 23 Jun 2020 04:03 AM (IST)
शासन से लोन देने की घोणषा के बाद से पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे आवेदक
फोटो 16
नगर निगम के योजना कार्यालय में उमड़ रही भीड़
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए शासन ने 10 हजार रुपये का लोन देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद निगम के योजना कार्यालय में पंजीयन करवाने के लिए पथ विक्रेताओं द्वारा पंजीयन करवाने के लिए होड़ मची हुई है। लेकिन निगम के सामने समस्या यह है कि शहरी क्षेत्र में कुल 1 हजार 556 विक्रेता पहले से ही निगम ही पंजीकृत हैं, लेकिन लोन के लिए मची होड़ में अब यह आंकड़ा 4 हजार से अधिक पहुंच गया है। बढ़ते आंकड़े को लेकर निगम के अधिकारी इन दिनों चिंतित है। नगर पालिक निगम क्षेत्र में शासन की पथ विक्रेता योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत सड़क पर बैठकर और घूम-घूमकर व्यापार करने वालों को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लगातार विक्रेता निगम कार्यालय में पंजीयन करवाने के लिए लगे हुए हैं। जहां रोजाना निगम के योजना कार्यालय में पंजीयन के लिए विक्रेताओं के बीच होड़ मची हुई है। निगम के आंकड़ों पर भरोसा करें तो सोमवार तक करीब 4 हजार विक्रेताओं ने लोन के लिए आवेनद किया है। लेकिन अब निगम के सामने समस्या यह है कि इस योजना के लाभ लेने के लिए लगातार विक्रेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
पंजीकृत से ज्यादा है लाभ लेने वालों की संख्या
शहरी क्षेत्र में निगम के पास पंजीकृत विक्रेताओं की संख्या 1556 है, लेकिन सोमवार तक हुए पंजीयन में यह आंकड़ा 4 हजार से अधिक पहुंच गया है। जिसको लेकर अब निगम के अधिकारी संख्या बढ़ने के बाद चितिंत नजर आ रहे हैं। इस मामले में निगम के अधिकारियों को अनुमान था कि पंजीयत संख्या से आंकड़ा बढ़ा भी तो करीब यह संख्या 2 हजार 500 हो सकती है। लेकिन इससे अधिक विक्रेताओं की संख्या बढ़ गई।
पथ विक्रेताओं की संख्या लोन लेने के लिए लगातार बढ़ रही है। इस संख्या के तहत निगम अपनी तैयारी में लगी हुई है। साथ ही इस संख्या के तहत विक्रेताओं का वेरीफिकेशन करवाया जा रहा है। ताकि सही संख्या का पता हो सके।
– हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे