Top Story

प्रयास संस्था ने बलिदानियों के लिए दी श्रद्धांजलि

Publish Date: | Mon, 22 Jun 2020 04:09 AM (IST)

बॉटम

16

सौंसर में हुआ आयोजन

सौंसर (नवदुनिया न्यूज)। भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, नगर की प्रयास जीने की नई सोच सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संगठन के द्वारा रविवार को भारत, चीन बॉर्डर पर शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। श्रद्धांजलि के बाद में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा मेड इन चाइना के सामान का तत्काल बहिष्कार करने का फैसला भी लिया गया। इस अवसर पर एसआई किशोर कुमार द्विवेदी, आरक्षक सावन ठाकुर के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रयास संस्था के प्रदीप कलसकर, राजेश कुमार गुर्जर ने बताया कि भारत चीन सीमा पर हुई घटना बहुत निंदनीय है हम सभी ने चीनी सामग्री का पूरी तरीके से बहिष्कार करना चाहिए। तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इस दौरान विजय नागदेवने, हरिशंकर जोजाल, पाचपुते गुरुजी, मनोज काटूकाले, स्वनलि पिंपलकर, रामचंद्र कोठे, राजेश गजभिए भूषण लकड़े, अमित मोवले, विष्णु प्रसाद दुबे, प्रकाश निमजे, प्रदीप खंडाइत, विवेक कलसकर, गुरुदेव हेड़ाउ,अल्केश बाविसटाले, कृपासिंह बघेल, मोनू खान सोनू लीखारे नरेंद्र पखाले आदि उपस्थित थे।

सदियों से जारी यात्रा में कोरोना संक्रमण बना बाधकघर में ही पूजा अर्चना करने की अपील

सौंसर। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नाग पंचमी पर मध्य प्रदेश स्थित पचमढ़ी में नागद्वार यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। श्री क्षेत्र नागद्वारी नागिनी पद्मनी सेवा मंडल बोरगांव, मस्तराम बाबा चिंतामणि सेवा समिती, नागद्वारी स्वामी सार्वजनिक जोत मंडल झिंगाबाई टाकली, पदम शेष सेवा मंडल नागपुर द्वारा श्री नागद्वार यात्रा पंचमढ़ी बचाओ समिति की बैठक में नागद्वार यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि नाग पंचमी पर मध्य प्रदेश के श्री नागद्वार धूपगढ़ पचमढ़ी में नागद्वार यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लाखों भक्त शामिल होते हैं। यात्रा के दौरान कई सेवा भावी मंडलों द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्ना व्यवस्था की जाती है।

फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर संभव नहीं

सेवा मंडल समिति की बैठक में उमाजी चिपड़े के अध्यक्षता में श्री नागद्वारी पहाड़ी क्षेत्र के प्रमुख स्थान पदमशेष, नागिनी पद्मिनी, चिंतामणि, तथा अलग-अलग क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाले सेवा समिति मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि कोरोना वायरस के कारण पहाड़ी क्षेत्र से गुजरते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करना संभव नहीं है। यात्रा में प्रतिदिन कई हजार भक्त शामिल होते हैं। जिससे महामारी बढ़ने की आशंका है इस संभावित खतरे के मद्देनजर सेवा मंडल समितियों ने नागद्वार यात्रा की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई। इसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी जाएगी। समिति ने श्रावण मास में घर में ही सवा महीने पूजा अर्चना और ऋषि पंचमी पर कढ़ाई करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए 97542 63969 रामभाऊ जूनघरे से नागद्वारी श्रद्धालु गण संपर्क कर सके।

——————-

बिजली बिल ज्यादा आने से गरीब परिवार परेशान

17

सौंसर क्षेत्र में परेशान हितग्राही

सौंसर (नवदुनिया न्यूज)। औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के आसपास के ग्रामीण अंचलों के गरीब परिवारों के द्वारा सीमित बिजली का इस्तेमाल होने के बावजूद बड़े बिजली बिल भेजने आरोप लगाया है। बिजली उपभोक्ता ने बताया कि उसका बिजली बिल 600 के करीब आया है। जबकि उससे पहला बिल 80 से लेकर 100 रुपये तक ही आता था। जबकि बिजली विभाग रीडिंग डालकर उसको बिल 600 सो रुपए भेजा है। वह गरीब होने के कारण बिल भरने में असमर्थ है। वहीं तीन महीनों से लॉकडाउन के चलते दुकान बंद रहने के बावजूद 600 रुपए बिल भेजा है। उनका पहले बिल 200 के करीब बिजली विभाग की ओर से भेजे जा रहे थे। बिजली किराए के बिल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोग बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए मनमाने बिजली बिल भेजने की बात कह रहे हैं तो कई गरीब लोग बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं।बिजली उपभोक्ता ने बताया कि हमें बिजली किराया का बिल बढ़ाकर 200 से 1000 हजार तक भेजा गया है। जिन्हें भरने में हम असमर्थ हैं। बिल से लगा झटका मनमानी बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान सुधार के लिए लाइन में लगने के बाद भी राहत नहीं बिजली कंपनी में सुधार करना महज औपचारिकता दिखाई दे रही है। उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी मनमानी बिजली बिल थम रही है। ऐसे में अधिक बिल आने पर उपभोक्ता इसमें सुधार के लिए कंपनी कार्यालय पहुंच रहे हैं। सुबह 10 बजे से ही बिजली कंपनी कार्यालय में आम लोगों की कतारें लगी हुई देखी जा सकती हैं। सभी लोग बिजली बिल लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं काउंटर पर बिजली के बिल में सुधार के लिए उपभोक्ता द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। कुंडली मड़के, वासुदेव हनवते, दिनेश बागडे, पंकज मडके, केशव जामगड़े, शेषराव, उमराव आदि बिजली विभाग को आवेदन देने उपस्थित हुए।

——————-

योग दिवस पर बच्चों ने किया योग

सौंसर (नवदुनिया न्यूज)। लॉकडाउन और रविवार होने के चलते कई लोगों के द्वारा योग दिवस को अपने घर में ही व्यायाम ओर योग कर मनाया गया,वही दूसरी ओर ग्राम रझाड़ी पिपला शासकीय हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं नें अपने अपने घर पर ही परिवार के साथ दूरदर्शन पर प्रसारित योग दिवस कार्यक्रम के साथ साथ योग आसन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्राचार्य श्रीमती ममता वंजारी ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश शासन ने अपने अपने घर में ही रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आदेश दिया गया था। जिसके तहत सिस्को वेबेक्स एप पर जिले से लाईव योग और दूरदर्शन पर प्रसारित योग कार्यक्रम के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं नें योग आसन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source