दशहरा मैदान में होगा पौधारोपण
Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:14 AM (IST)
छिंदवाड़ा। लोकतंत्र सेनानी संघ 25 जून 1975 को सारे देश में तत्कालीन शासक प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को अकारण ही जेलों में ठूंस दिया गया था तथा देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। 26 जून को पूरे देश में लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ छिंदवाड़ा द्वारा 26 जून को सुबह 10 बजे स्थानीय पोला ग्राउंड में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्ना किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश मंत्री अजय औरंगाबादकर, लोकतंत्र सेनानी संघ के सचिव मोहन रोड़े जी एवं समस्त लोकतंत्र सेनानी के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
युवाओं ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
छिंदवाड़ा। जनजातीय कार्य विभाग के पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं आदिवासी युवा विक्रम अहके के नेतृत्व में बुधवार को साथियों के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती चौक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रानी दुर्गावती अमर रहे नारो के साथ बलिदान दिवस मनाया गया। आदिवासी युवा विक्रम अहके ने बताया कि वीरांगना रानी दुर्गावती आदिवासी समाज नारीशक्ति के लिए गौरव है। उनकी बहादुरी का इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा है जिन्हें हमेशा आदरपूर्वक याद किया किया जाएगा रानी दुर्गावती के द्वारा निर्मित मंदिर, बाबली, गढ़ किले महल आज भी भारतीय संस्कृति का अमूल्य रत्न हैं। जिन्हें सहेजकर रखना हमारा नई पीढ़ी का कर्त्तव्य है।
डॉ. चौरसिया होगे छिंदवाड़ा के सीएमएचओ, डा. मोजेस का सीहोर तबादला
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेस का तबादला बुधवार को सीहोर परिवार कल्याण कार्यालय कर दिया गया। जिसके बाद छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी बैतूल में पदस्थ सीएमएचओ डॉ.चौरसिया को सौंपी गई। जिले के स्वास्थ्य महकमें के सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे है। जिनका उपचार इंदौर में चल रहा है। इधर कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा बुधवार को आदेश जारी करते हुए सीएमएचओ पद पर बैतूल के प्रभारी सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया को छिंदवाड़ा का कार्यभार सौंपा गया हैं साथ ही छिंदवाड़ा में पदस्थ सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस का तबादला करते हुए उन्हें सीहोर परिवार कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
सर्वे में गड़बड़ी के लिए बीएमओ होंगे जिम्मेदारः कलेक्टर
समीक्षा बैठक एवं सार्थक एप का पुनः प्रशिक्षण संपन्ना
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। इस दौरान जिले के सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स और फीवर क्लीनिकों के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को सार्थक एप के संबंध में पुनः प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये दो सत्रों में संपन्ना हुआ।
कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपने सर्वे दल द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग कार्य के लिये पूरी तरह जिम्मेदार रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य और फीवर क्लीनिकों का संचालन सुचारू रूप से हो। स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग की जानकारी ऑनलाईन सार्थक एप में अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। काम के दौरान अथवा सार्थक एप पर एंट्री करते समय किसी भी तरह की तकनीकी समस्या होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन ले और प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी सभी जिज्ञासाओं का समाधान अभी ही कर लें। आगामी दिवसों में अब यह कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सैंम्पलिंग कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। स्क्रीनिंग कार्य के दौरान इन्फ्लूएंजा जैसे लक्ष्णों और गंभीर श्वसन रोग संबंधी लक्षण पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों का अलग से चिन्हांकन करते हुए इनकी सैंम्पलिंग का कार्य आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में और संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए सैंपलिंग का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। संक्रमण की जानकारी जितनी जल्दी होगी, उतनी ही जल्दी संबंधित व्यक्ति का उपचार प्रारंभ कर उसे स्वस्थ करने के साथ ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स और फीवर क्लीनिकों के नोडल ऑफिसर्स को सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों पर पूरी तरह जिम्मेदारी के साथ निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिले में प्रतिदिन की जा रही सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाई जाए। उपलब्ध ट्रू नॉट मशीन का भी पूरी केपेसिटी के साथ उपयोग किया जाए। जिन व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है, उन्हें रिपोर्ट आने तक अनिवार्य रूप से संस्थागत कोरेन्टाईन में रखा जाए।
जिले में अभी तक 222.8 मिमी वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 222.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 27.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बुधवार को 9.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 24 जून को तहसील छिंदवाड़ा में 0.4, तामिया में 58, बिछुआ में 1.1, परासिया में 31.2, जुन्नाारदेव में 11.4, चांद में एक और उमरेठ में 17.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 190.4, मोहखेड में 207.8, तामिया में 219, अमरवाड़ा में 303, चौरई में 251.3, हर्रई में 169.2, सौंसर में 144.9, पांढुर्णा में 260.4, बिछुआ में 197.6, परासिया में 235.1, जुन्नाारदेव में 264.2, चांद में 220.4 और उमरेठ में 227.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे