Top Story

दो लाख लोगों ने किया योग

Publish Date: | Mon, 22 Jun 2020 04:09 AM (IST)

छिंदवाड़ा। योग दिवस पर रविवार को जिले में लगभग 2 लाख व्यक्तियों ने योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर पूरे जिले में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से एक लाख 99 हजार 169 व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया। इसमें 96 हजार 850 छात्र-छात्राएं, 7 हजार 834 शिक्षक, 42 हजार 635 शिक्षक व विद्यार्थियों के परिवार और 64 हजार 100 शिक्षक व विद्यार्थियों के परिवार के सदस्य शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने बताया कि कॉमन योगा प्रोटोकाल के अंतर्गत सुबह 7 बजे से 7ः45 बजे तक दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से योग का प्रसारण होने पर योगाभ्यास किया गया । इस योगाभ्यास में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एन.सी.सी.केडिट, विभिन्ना योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक आदि ने भी घर पर ही रहकर स्वेच्छा से योग कार्यक्रम में भाग लिया।

—————-

उद्यानिकी फसलों में देख-रेख की सलाह

छिंदवाड़ा। भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबध्द आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि उद्यानिकी फसलों में भिंडी की फसल को देखें। यदि भिंडी की पत्तियों की शिराओं का रंग पीला पड़ रहा हो, तो पीतशिरा मोजेक रोग से बचाव के लिए ऐसे सभी पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें और संक्रमण के प्रारंभिक चरण में रसचूसक कीटों को नियंत्रित करने के लिये इमेडाक्लोरप्रीड 5-7 एम.एल. दवा प्रति पम्प का छिड़काव करें। किसानों को सलाह दी गई है कि नए बाग की स्थापना के लिए उपयुक्त आकार और तय दूरी के गड्ढे खोदे एवं सोलराईजेशन के लिये मिट्टी को खुला छोड़ दें। वर्तमान मौसम में बेर में कटाई व छंटाई की उपयुक्तता देखते हुये पुराने व देशी अनुत्पादक पेड़ो में कलिकायन (बडिंग) के लिये कटाई-छंटाई का कार्य करें।

राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन आज

छिंदवाड़ा। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को शाम 4 बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी राजस्व अधिकारियों को इस बैठक में निर्धारित बिंदुओं की जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

सिंचाई यंत्रों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

छिंदवाड़ा। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि एन.एफ.एस.एन.योजना के अंतर्गत जिले के किसानों से सिंचाई यंत्रों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । इस योजना के अंतर्गत सिंचाई यंत्र पाईप लाईन, स्प्रिंलकर सेट, पंप सेट, रेनगन आदि 28 जून तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे जिसकी लॉटरी 29 जून को संपादित की जायेगी और उसके बाद चयनित कृषकों की सूची और प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। जिले के किसान निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन ऑन लाईन प्रस्तुत कर सकते हैं।

दो हजार रुपये के पुरस्कार की उद्घोषणा

छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि जिले के पटपड़ा थाना पांढुर्णा में फरार अज्ञात आरोपित और बैतूल जिले के थाना चिचोली के ग्राम आवरिया के आरोपित विश्राम पिता सुंदरलाल धुर्वे हाल पता ग्राम पिपलपानी थाना पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुए फरार अज्ञात आरोपित और आरोपी विश्राम पिता सुंदरलाल धुर्वे की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को 2 हजार रुपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है।

4 लाख रुपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नाारदेव एसडीएम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी. 6 (4) के अंतर्गत तहसील जुन्नाारदेव के ग्राम चऊमऊ के 12 वर्षीय संजीत की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उसके वारिस पिता चंपालाल वल्द सुखमन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source