Top Story

ग्राहक है तैयार, लेकिन सामग्री का हो रहा इंतजार

छिंदवाड़ा: लॉकडाउन के बाद अनलॉक का चरण शुरू हो गया है, जिसके बाद दुकान खुलने लगी हैं। इसे लेकर ग्राहक और दुकानदारों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब बाजार में दुकान तो खुल रही हैं, ग्राहक भी है, फिर भी उत्पाद के बढ़े दाम ग्राहक की पहुंच से ही बाहर हो गए हैं। मोबाइल और कपड़ा बाजार इसे लेकर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जो मोबाइल पहले सात हजार का मिलता था, वो अब नौ हजार का मिल रहा है। इसे लेकर मोबाइल दुकान संचालकों ने बताया कि अभी पुराना स्टाक ही बेच रहे हैं, नया स्टाक बाजार में आ ही नहीं रहा है, बड़ी मुश्किल से अगर सामान आ भी रहा है तो उसके दाम बढ़े हुए हैं।

मोबाइल के बढ़े दाम

मोबाइल दुकान संचालक संदीप साहू ने बताया कि आर्डर करने के बाद भी नया माल नहीं आ रहा है, जो माल बचा है। उसको किसी तरह बेच रहे हैं। ऐसे में जब नया आर्डर भेज रहे हैं तो मोबाइल या तो मिल ही नहीं रहा या बढ़े हुए दाम में मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह ये है कि चीन के उत्पाद नहीं आ रहे हैं और बाकी कंपनियों के मोबाइल भी काफी कम हैं।ऐसे में मोबाइल दुकान संचालक किसी तरह से मोबाइल उपलब्ध करवा रहे हैं। यही नहीं रिपेयरिंग के पाटर्स भी काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में दुकान में आने वाले उपभोक्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।