Top Story

कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान कर मनाएंगे सांसद नकुल नाथ का जन्मदिन

सौंसर। सांसद नकुल नाथ का जन्मदिन सौंसर क्षेत्र में सादगी पूर्व माहौल में मनाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां की गई है, कई स्थानों पर सांसद नकुल नाथ के जन्मदिवस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। नगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के तत्वाधान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवा सांसद नकुल नाथ के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल जुननकर युवक कांग्रेस के संजय ठाकरे ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के चलते और कोरोना महामारी के कारण सांसद नकुल नाथ का जन्मदिन बहुत सादगी पूर्ण रूप से मनाया जा रहा है, नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सुबह 11 बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की प्रमुख उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। रक्तदान शिविर में जमा हुए रक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी विकास कार्यो को भी जन जन तक पहुंचाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।