Top Story

सुबह बेटे की शाम को पिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Publish Date: | Wed, 17 Jun 2020 04:15 AM (IST)

सोमवार की सुबह बेटे के अंतिम संस्कार के बाद अचानक पिता करने लगा था उल्टियां, मंगलवार को कराया गया पीएम, रिपोर्ट का इंतजार

छिंदवाड़ा। सोमवार की सुबह तीन बजे चंदनगांव माता मंदिर के पास रहने वाले राकेश मर्सकोले के तीन वर्षीय बेटे अनिरुद्व की तबीयत खराब हो गई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिता व परिजनों ने पुत्र का दोपहर में अंतिम संस्कार कराया जिसके बाद शाम को राकेश मर्सकोले की तबीयत बिगड़ गई। जिसे भी शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद शाम को पिता की मौत होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने राकेश मर्सकोले का पीएम कराया है जिसकी रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है।

बताया जा रहा है कि बेटे व पिता की जब तबीयत खराब हुई उस समय दोनों को पेटदर्द व उल्टियां की शिकायत हो रही थी। परिवार के लोग फूड पाइजनिंग का मामला भी बता रहे हैं। तबीयत खराब होने के तीन से चार घंटे में मौत होना सामने आया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लिए है जिसमें उसने बताया है पति व बेटे की तबीयत अचानक ही खराब हुई है। परसों के दिन बाहर गए थे जहां पर कुछ खाया होगा जिसके बाद सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस एंगल की ओर भी जांच कर रही है कि कहीं बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाया हो जिसके बाद उसने कोई कदम उठा लिया हो। टीआई कोतवाली विनोद कुशवाह ने बताया कि अभी कुछ निकल कर नहीं आया है हमने डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया है जिसके बाद आगे स्थिति स्पष्ट होगी।

…………………………………………

जुड़वा बच्चों के शरीर पर नहीं है चोट के निशान, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

मंगलवार को कराया गया पीएम

फोटो 6

12 को लापता हुए बच्चों के शव सोमवार को सोनपुर के समीप झिरिया में मिले

छिंदवाड़ा। 12 जून को अपनी बड़ी मां के घर सोनपुर से गायब हुए जुड़वा बच्चों 13 वर्षीय रामबाग कैलाश नगर निवासी अमित व सुमित सूर्यवंशी का शव सोनपुर के समीप ही राजा पहाड़ी के समीप झिरिया में मिला था। बच्चों के कपड़े व चप्पल झिरिया के बाहर मिलने से पुलिस इस बात का अंदाजा लगा रही है कि दोनों बच्चे झिरिया पर नहाने गए होंगे, जिसके बाद यह हादसा हो गया। पुलिस ने सोमवार की शाम दोनों बच्चों के शव झिरिया से बाहर निकाले थे जिसके बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। मंगलवार की सुबह दोनों बच्चों का पीएम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने बताया कि बच्चों के शरीर पर किसी भी तरह की चोट नहीं पाई गई है। पीएम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो जाएगा।

– बच्चों के शव देख पिता सदमे में

रामबाग कैलाश नगर निवासी सतीश सूर्यवंशी होटल में बावर्ची का काम करता है। उसके दोनों जुड़वा बच्चों का जन्म तीन बहनों के बाद हुआ थाजो पूरे परिवार के लाड़ले थे। बच्चों के लापता होने के बाद से परिवार परेशान था। पिता के सामने जैसे ही उनके जुड़वा बच्चों के शव आए तो वह बेहोश हो गया तथा सोमवार की शाम से वह सदमे में है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source