योजना कार्यालय में बनाए जाएंगे नए काउंटर
Publish Date: | Fri, 19 Jun 2020 04:08 AM (IST)
लीड… खबर में बाक्स लगाएं….
छिंदवाड़ा। नगर निगम के योजना कार्यालय से कई तरह की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलता था। इस योजना का लाभ लेने के लिए शहरी क्षेत्र के हितग्राही रोजाना अपना आवदेन लेकर आते हैं। ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। योजना कार्यालय से लाभ लेने के लिए हमेशा कार्यालय के काउंटर में भीड़ अधिक दिखाई देती है। जिस कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता था। इस बात को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को आयुक्त ने निरीक्षण किया और उन काउंटर खोलने के लिए आदेशित किया।
निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने पाया कि शहरी असंगठित कामगार योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों का भीड़ कार्यालय में लगी हुई है। इसको लेकर जब योजना कार्यालय के प्रभारी अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि काउंटर कम पड़ रहे हैं, जिस कारण भीड़ भी अधिक लग रही है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही योजना कार्यालय का मुआयना करते हुए आयुक्त श्री सिंह ने कार्यालय की अन्य खिड़कियों में काउंटर खोलने के लिए आदेशित किया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं का हितग्राहियों को मिल सके।
इस मामले में ननि आयुक्त हिमांशु सिंह का कहना है कि योजना कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद करीब 6 नए काउंटर जल्द ही खुल जाएगें। ताकिअधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेंगा।
बगैर मास्क के घूमने वाले 36 लोगों पर कार्रवाई
-निगम कर्मियों ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा। शहर में बगैर मास्क के घूमने वाले करीब 36 लोगों पर निगम कर्मियों द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के चलते इन लोगों से करीब 3 हजार 600 रुपए की राशि वसूली गई। साथ ही हिदायत भी दी गई। निगम से मिली जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में इन दिनों निगम कर्मियों की टीम घूम रही है। जो शहर में बगैर मास्क के घूम रहे हैं। उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी टीम के सदस्यों ने करीब 36 ऐसे लोगों को पकड़ा जो बगैर मास्क के घूम रहे थे। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 हजार 600 रुपए का जुर्माना किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे