नलों में आ रहा मटमैला पानी
जुन्नाारदेव। वर्षा काल के शुरू होते ही नगर पालिका के द्वारा नगर के समस्त 18 वार्डों में वितरित किए जाने वाले पेयजल को लेकर शहर वासी खासे नाराज हैं। नलों में इन दिनों समस्त वार्डों में गंदा मटमैला पानी का वितरण किया जा रहा है। एक दिन के अंतराल में शहर के समस्त 18 वार्डों में पेयजल की सप्लाई हो रही है। यह पेयजल की सप्लाई इतनी अधिक खराब है कि लोग घरों में इस पानी को पीने योग्य भी उपयोग में नहीं ले पा रहे हैं। वार्डवासियों ने नगर पालिका के द्वारा जल सप्लाई व्यवस्था में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका एक दिन की दिवस में जो पानी शहर में वितरण कर रही है ना तो उसमें ब्लीचिंग है ना ही फिटकरी का उपयोग किया जा रहा है। गंदा पानी पीने को लोग मजबूर हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 6 के निवासी संतोष बंदेवार, अनिल सैन, चुन्नाू कहार, अरविंद बंदेवार, सलीम खान ने बताया कि नगर पालिका इस तरह का यदि जल का वितरण करेगी तो नपा के खिलाफ समस्त वार्ड वासी एकत्रित होकर हल्ला प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा नगर के समस्त वार्ड वासियों ने नपा से वितरित किए जाने वाले जल को स्वच्छ व साफ़ रूप से वितरण किए जाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद जुन्नाारदेव द्वारा पूर्व नप अध्यक्ष स्वर्गीय आदर्श शर्मा के कार्यकाल के दौरान 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नवीन डैम का निर्माण किया गया था। नगर में इस नवीन डैम के निर्माण में नवीन फिल्टर प्लांट का भी स्थापना की गई थी। वर्तमान में इसी नवीन फिल्टर प्लांट से जल की सप्लाई शहर के 18 वार्डों में की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पेंच स्थित डेम में मौजूद पानी में काफी मात्रा में कीचड़ एकत्रित हो गई है। जिसका शोधन किए बगैर ही नगरपालिका शहर के 18 वार्डों में जल का वितरण कर रही है। जानकारों की यह भी माने तो नवीन फिल्टर प्लांट में पर्याप्त मात्रा में रेत, फिटकरी व जल संशोधन हेतु सामग्री का उपयोग ना किए जाने के कारण नलों में गंदा पानी आ रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू के निवास स्थान के सामने मौजूद वार्ड क्रमांक छह में ही आए नल में गंदे पानी की शिकायत वार्ड वासियों ने पत्र प्रतिनिधियों को की है।