Top Story

गोंडवाना महासभा ने मनाया बलिदान दिवस

Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:13 AM (IST)

फोटो 4

रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया

छिंदवाड़ा। गोंडवाना महासभा युवा फ्रंट के जिला अध्यक्ष कमलेश धुर्वे ने बताया कि गोंडवाना महासभा द्वारा प्रतिवर्ष वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस स्थानीय रानी दुर्गावती चौक खजरी रोड छिंदवाड़ा में मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते और प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के सामाजिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने के कारण महासभा द्वारा गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह कुशरे, झमक सरेयाम, केवलराम परतेती, परसराम उइके की उपस्थिति में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय रानी दुर्गावती चौक खजरी रोड पर स्थापित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, पूजा अर्चना एवं शतरंगी झंडा फहराया गया। इसके बाद ढिमराढाना स्थित बड़ादेव स्थल पहुंचकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर राजा धुर्वे, मुकेश उइके, राहुल कुमरे, अमित कुशराम, पुजारी धुर्वे, रामकुमार सरेयाम, शुभम उइके, मनेष कुमरे, अजय उइके, पवन सरेयाम, राजू सरेयाम, रामदीन सल्लाम, राहुल कुमरे, लक्ष्मी सल्लाम सहित गोंडवाना महासभा युवा संगठन एवं गोंडवाना महासभा छात्र संघ के पदाधिकारी सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आरपीआई की बैठक 28 जून को

छिंदवाड़ा। आरपीआई के जिलाध्यक्ष मोनू प्रजापति ने बताया कि 28 जूनको दोपहर 12 बजे से स्थानीय दीनदयाल पार्क छिंदवाड़ा में पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में तहसील एवं विकासखंड स्तर पर कार्यकारिणी का गठन और संगठन का विस्तार सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी। श्री प्रजापति ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source