Top Story

मेरे प्राइवेट पार्ट में जब भी तनाव आता है, अजीब-सा दर्द होता है, क्या करूं?

डॉक्टर प्रकाश कोठारी, सीनियर सेक्सोलॉजिस्टडॉक्टर प्रकाश कोठारी, सीनियर सेक्सोलॉजिस्ट

डॉ. प्रकाश कोठारी

सवाल: उम्र 47 बरस है। वजह 82 किलो। मुझे बीपी है और न शुगर। समस्या यह है कि पिछले 2 महीने से मेरे प्राइवेट पार्ट में जब भी तनाव आता है, अजीब-सा दर्द होता है। यह दर्द तनाव कम होने के साथ ही खत्म हो जाता है। उपाए बताएं।

जवाब: दरअसल, कई बार प्रोस्टेट ग्लैंड में या यूरीथ्रा में इन्फेक्शन की वजह से ऐसी समस्या पैदा होती है। मैंने कई मामलों में देखा है कि जब कोई पुरुष नियमित तौर पर सहवास या मैस्टरबेशन नहीं करता यानी उसमें अनियमितता आ जाती है तो इस तरह के दर्द आशंका बढ़ जाती है। मिसाल के तौर पर एक व्यक्ति 4 हफ्ते तक हसवास या मैस्टरबेशन न करे और फिर वही व्यक्ति एक दिन में 4 बार यही सब करके क्लाइमैक्स पर पहुंच जाए तो ऐसी अनियमितता से प्रोटेस्ट में इन्फेक्शन हो सकता है।

NBT

जब तक आपको दर्द महसूस होता है, तब तक मिर्च-मसाले और गर्म चीजें कम से कम लें या न लें।

वैसे इस दर्द को दूर करने का उपाय बहुत ही आसान है। सबसे पहले इसके लिए जरूरी है कि हम सहवास या मैस्टरबेशन में नियमितता लाएं। दूसरी चीज यह कि हम किसी बड़े टब में गुनगुना पानी लें और उसमें इस तरह बैठें कि गुनगुने पानी में नाभि से नीचे का पूरा हिस्सा खासकर प्राइवेट पार्ट पूरी तरह डूबा हो। हां, पैर टब से बाहर रख सकते हैं। 7 दिन तक इस प्रक्रिया को सुबह और शाम 10-10 मिनट के लिए करें। इसके अलावा तीसरी चीज यह कि फिलहाल जब तक आपको दर्द महसूस होता है, तब तक मिर्च-मसाले और गर्म चीजें कम से कम लें या न लें।

NBT

नियमित तौर पर सेक्स या मैस्टरबेशन नहीं करने से यह समस्या पैदा होती है।

नोट:- 10 दिन में अगर यह दर्द पूरी तरह न जाए तो किसी यूरॉलजिस्ट से मिल लें।

यह भी पढ़ें:- मेरे बॉयफ्रेंड के संग पति के समलैंगिक संबंध बन गए हैं, क्या करना चाहिए?

NBT


नोट:-सेक्स समस्या से जुड़ा आपका भी कोई सवाल है? तो हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।